Wednesday, June 26, 2019

जी-20 सम्मेलन: जापान के ओसाका पहुंचे पीएम मोदी, ऐसे हुआ जोरदार स्वागत



जी-20 सम्मेलन में भाग लेने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान के ओसाका पहुंच गए हैं।

ओसाका। जी-20 सम्मेलन में भाग लेने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान के ओसाका पहुंच गए हैं। इससे पहले ओसाका एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का जोरदार स्वागत हुआ। एयरपोर्ट पर मौजूद भारतीय समुदाय के लोगों ने मोदी-मोदी और भारत माता की जय के नारे लगाए। इस दौरान पीएम मोदी ने वहां खड़े बच्चों से भी मुलाकात की। 
बता दें कि पीएम मोदी जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे से मुलाकात करेंगे। दोनों देशों के बीच आपसी संबंधों को लेकर चर्चा होगी। विदेश मंत्रालय के मुताबिक पीएम मोदी जापान के अलावा अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ भी मुलाकात करेंगे। इसके अलावा ब्रिक्स देशों के राष्ट्र प्रमुखों की बैठक भी होनी तय है।
जापान के दौरे से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनके एजेंडे में महिला सशक्तीकरण, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और आतंकवाद से लड़ेने की चुनौतियों जैसे अहम मुद्दे ज्यादा होंगे। जी-20 सम्मेलन में हिस्सा लेने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी ओसाका के लिए रवाना हो गए हैं। इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी से मुलाकात को लेकर एक ट्वीट किया। ट्रंप ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी के साथ बात करने के लिए उत्सुक हूं। उन्होंने कहा कि भारत अमेरिका पर बहुत अधिक शुल्क लगा रहा है, अभी हाल ही में शुल्क में और वृद्धि की गई है। यह अस्वीकार्य है और शुल्क को वापस लेना चाहिए। Read more

No comments:

Post a Comment