Saturday, June 22, 2019

बिहार में चमकी बुखार से गई अब तक 145 बच्चों की जान, ऐसे शुरू हुआ था सिलसिला



बिहार के मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार की वजह से मरने वाले बच्चों की संख्या बढ़कर 145 हो गई है।

बिहार के मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार की वजह से मरने वाले बच्चों की संख्या बढ़कर 145 हो गई है। अकेले मुजफ्फरपुर में 127 बच्चों की मौत हो चुकी है। वहीं पूरे बिहार में 145 बच्चे जान गंवा चुके हैं। इसे लेकर सोशल मीडिया और पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है। केंद्र और राज्य सरकार स्थिति से निपटने की पूरी कोशिश कर रहे हैं लेकिन अब तक कोई खास सफलता नहीं मिल पाई है और बच्चों की मौत जारी है। मुजफ्फरपुर के श्रीकृष्णा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में सबसे ज्यादा बच्चों की मौत हुई है। अस्पताल में माओं का विलाप देखकर हर किसी का कलेजा फटा जा रहा है।
बता दें कि डॉक्टरों का कहना है कि चमकी बुखार से मौतें रोकी जा सकती हैं। अगर मुजफ्फरपुर जिले में गरीब परिवारों के पास अच्छा खाना, साफ पानी और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलें। इस बीमारी से बढ़ती मौतों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आयुष्मान भारत योजना पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। इंसेफेलाइटिस, जिसे दिमागी बुखार भी कहा जाता है, इससे बिहार के 16 जिलों में 600 बच्चे प्रभावित हैं। अब तक इससे 145 बच्चों की मौत हो चुकी है।Read more

No comments:

Post a Comment