Sunday, June 30, 2019

जाने क्या है किम-ट्रंप के बीच दो मिनट होने वाली हाय और बाय मुलाकात



ट्रंप रविवार को उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया की सीमा पर स्थित असैन्य क्षेत्र का दौरा करेंगे।

सियोल। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन को कोरियाई सीमा पर रविवार को भेंट करने के लिए सार्वजनिक तौर पर न्योता दिया है। ट्रंप रविवार को उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया की सीमा पर स्थित असैन्य क्षेत्र का दौरा करेंगे। यहां पर ट्रंप और किम की अगर मुलाकात होती है तो दोनों नेताओं की एक साल के अंदर यह तीसरी मुलाकात होगी। उत्तर कोरिया ने ट्रंप के आमंत्रण पर कहा कि वह इस तरह की मुलाकात का स्वागत करेगा। 
जापान के ओसाका शहर में जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद ट्रंप दक्षिण कोरिया रवाना होने से पहले शनिवार को ट्वीट के जरिये किम को आमंत्रित किया। उन्होंने ट्वीट में कहा, ‘मैं जापान से दक्षिण कोरिया के लिए रवाना होने जा रहा हूं। उत्तर कोरिया के चेयरमैन किम अगर इसे देखते हैं तो मैं उनसे सीमा पर मिलूंगा। अगर वह आते हैं तो हम केवल दो मिनट के लिए मिलेंगे, हाथ मिलाएंगे और हेलो कहेंगे।’ इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘हम चेयरमैन किम के साथ बैठक कर सकते हैं। किम बेहद ग्राही हैं। हम इसे शिखर सम्मेलन नहीं कहना चाहेंगे। हम इसे हैंडशेक कहेंगे।’
ट्रंप के इस आमंत्रण पर उत्तर कोरिया ने सकारात्मक रुख दिखाया है। उत्तर कोरिया की सरकारी न्यूज एजेंसी केसीएनए ने देश की प्रथम उप विदेश मंत्री चोई सोन हुई के बयान के हवाले से कहा, ‘मैं इस बेहद रोचक सुझाव पर विचार करूंगी, लेकिन हमें आधिकारिक तौर पर कोई प्रस्ताव नहीं मिला है। मेरा मानना है कि राष्ट्रपति ट्रंप की इच्छा के अनुसार सीमा पर अगर उत्तर कोरिया-अमेरिका शिखर सम्मेलन होता है तो दोनों राष्ट्र प्रमुखों के बीच दोस्ती को और प्रगाढ़ करने का मौका होगा। इससे दोनों देशों के संबंधों में सुधार होगा।’
ट्रंप ने पत्रकारों से कहा कि शनिवार सुबह उन्होंने अचानक ट्वीट किए। उन्होंने कहा, ‘मुझे यह विचार आज सुबह आया।’ ट्रंप शनिवार दोपहर दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल पहुंचे। वह रविवार को उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया को बांटने वाले असैन्य क्षेत्र का दौरा करेंगे। इसके बाद वह वाशिंगटन लौट जाएंगे। Read more

No comments:

Post a Comment