Thursday, June 27, 2019

अमेरिका जा रहे एयर इंडिया विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, बम धमाके की मिली थी धमकी


बम विस्फोट की धमकी के बाद मुंबई से अमेरिका जा रहे एयर इंडिया के एक विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।

बम विस्फोट की धमकी के बाद मुंबई से अमेरिका जा रहे एयर इंडिया के एक विमान को गुरुवार को लंदन के एक हवाई अड्डे पर एहतियातन उतारना पड़ा। यूके रॉयल एयर फोर्स (आरएएफ) ने स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग नौ बजकर 50 मिनट पर एआई के विमान की सुरक्षा के लिए अपने लड़ाकू विमानों को लगाया। एयर इंडिया ने बताया कि विमान लंदन में स्टैन्स्टेड हवाई अड्डा पर उतरा। 
बता दें कि एयरलाइन ने जानकारी देते हुए कहा, ‘एआई 191 मुंबई-नेवार्क बम धमाके की धमकी के कारण 27 जून को लंदन के स्टैन्स्टेड हवाई अड्डे पर एहतियातन उतरा है।’ ब्रिटिश मीडिया की खबरों के अनुसार, ‘इस घटना के बाद स्टैन्स्टेड में सभी उड़ानें अस्थाई रूप से बाधित हुई है।’ एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि सभी 327 यात्रियों को विमान से उतार लिया गया है और बोइंग 777-300ईआर विमान स्टैन्स्टेड हवाई अड्डे पर खड़ा हुआ है। उन्होंने बताया कि सभी यात्री इस समय हवाई अड्डा परिसर में है। Read more

No comments:

Post a Comment