Friday, June 21, 2019

हमले का आदेश देकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर वापस लिया



गुरुवार को ईरान ने अमेरिकी ड्रोन पर हमला किया था

अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ते लगातार तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति  डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान पर हमला करने का आदेश दे दिया था, फिर बाद मे ट्रंप ने ये फैसला वापस ले लिया. आदेश के बाद हमले के लिए लिए फाइटर जेट और जहाज आगे बढ़ ही रहे थे उसके बाद अधिकारियो ने बताया इस फैसले को वापस ले लिया गया है. अभी तक इस फैसले के पीछे कि वजह सामने नही आई है.
हलांकि रिपोर्ट के मुताबिक इस तरह अचानक फैसला बदलने के पीछे की वजह डोनाल्ड ट्रंप द्वारा मध्य पूर्व के ठिकानों पर किया जाने वाला तीसरा सैन्य हमले को टलना बताया गया है. इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने सीरिया में मौजूद ठिकानों पर 2017 और 2018 में हमला करवा चूके हैं।
गुरुवार को ईरान ने अमेरिकी ड्रोन पर हमला किया था. जिस पर  प्रतिक्रिया देते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को चेतावनी  दि थी कि ईरान ने ऐसे करके बहुत बड़ी गलती की है. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने कहा कि ट्रंप को बुधवार रात में दोबारा और बृहस्पतिवार सुबह में इस घटना के बारे में जानकारी दी गई।

No comments:

Post a Comment