Sunday, June 30, 2019

बर्मिंगम में इंग्लैंड ने भारत को 31 रन से हराया, ऐसा था भारतीय पारी का रोमांच


वर्ल्ड कप में अब तक न हारने वाली टीम इंडिया का विजय रथ रविवार को इंग्लैंड ने रोक दिया।

वर्ल्ड कप में अब तक न हारने वाली टीम इंडिया का विजय रथ रविवार को इंग्लैंड ने रोक दिया। रोहित शर्मा के शानदार शतक के बावजूद टीम इंडिया इंग्लैंड के 337 रनों से 31 रन पीछे रह गया। कप्तान विराट कोहली ने हाफ सेंचुरी बनाई। इन दोनों के बाद हार्दिक पंड्या ने कुछ कोशिशें जरूर कीं, लेकिन उनके अलावा कोई भी दूसरा बल्लेबाज जरूरत के मुताबिक बल्लेबाजी नहीं कर पाया। मौजूदा वर्ल्ड कप में यह टीम इंडिया की पहली हार है। इतना ही नहीं 1992 वर्ल्ड कप बाद टीम इंडिया वर्ल्ड कप में इंग्लैंड से पहले बार हारी है। इससे पहले 27 साल पहले इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप 1992 में खेले गए वर्ल्ड कप मुकाबले में भारत को आखिरी बार मात दी थी। इंग्लैंड की भारत पर इस जीत से पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को कुछ हद तक झटका लगा है। 
अब तक सिर्फ टीम इंडिया ही इस टूर्नमेंट ने अपना अजेय अभियान बचाया हुआ था। लेकिन इंग्लैंड ने आज उसके अजेय अभियान क्रम तोड़ दिया। इंग्लैंड की ओर से लियाम प्लंकेट(3/55) ने सर्वाधिक तीन और क्रिस वोक्स ने 2/46 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। इससे पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड ने जॉनी बेयरस्टो (111) के शतक के अलावा जेसन रॉय (66) और बेन स्टोक्स (79) ने उम्दा हाफ सेंचुरी जड़ी थीं। इसकी बदौलत मेजबान इंग्लैंड ने भारत के सामने 338 रन की विशाल चुनौती रखी थी। 
भारतीय पारी का रोमांच 
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही और ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल (0) बगैर खाता खोले पविलियन लौट गए। इसके बाद रोहित शर्मा ने कप्तान विराट कोहली के साथ मिलकर पारी को संभाला। कप्तान और उपकप्तान की इस जोड़ी ने दूसरे विकेट के लिए 138 रन जोड़े। यहां विराट कोहली वर्ल्ड कप में अपनी लगातार 5वीं हाफ सेंचुरी जड़ने के बाद पविलियन लौट गए। 
रोहित का इस वर्ल्ड कप में तीसरा शतक 
इसके बाद रोहित का साथ देने क्रीज पर इस वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच खेल रहे ऋषभ पंत आए। उन्होंने रोहित के साथ 52 रन की साझेदारी की। यहां रोहित शर्मा इस वर्ल्ड कप में अपनी तीसरा और वनडे करियर की 25वां शतक जमाने के बाद पारी को ज्यादा आगे नहीं ले जा पाए और क्रिस वोक्स की गेंद पर विकेटकीपर जॉस बटलर को कैच थमा गए।  Read more

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में दर्दनाक हादसा, खाई में बस गिरने से 31 लोगों की मौत


जम्मू-कश्मीर के केशवन इलाके में यात्रियों से भरी एक मिनीबस अनियंत्रित होकर सोमवार को गहरी खाई में जा गिरी।

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां के केशवन इलाके में यात्रियों से भरी एक मिनीबस अनियंत्रित होकर सोमवार को गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में 31 लोगों की मौत होने की खबर है जबकि करीब 13 लोग घायल बताए जा रहे हैं। दुर्घटना में मरने वालों की संख्या और भी बढ़ सकती है। मौके पर पहुंची पुलिस और रेस्क्यू टीम ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है। हादसा सुबह करीब 8 बजकर 40 मिनट पर हुआ।
बता दें कि हादसे में घायल यात्रियों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। दुर्घटना स्थल पर बचाव कार्य में स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की मदद की और कई यात्रियों को हादसे का शिकार हुई मिनीबस में फंसे लोगों को बाहर निकाला। मौके पर राहत-बचाव काम जारी है। हालांकि अभी दुर्घटना में मारे गए लोगों की शिनाख्तनहीं हो पाई है।
वहीं रिपोर्टों में कहा गया है कि मिनी बस संख्या JK17- 6787 केशवन से किश्तवाड़ की ओर जा रही थी। तभी यह बस श्रीगिरी के पास सड़क से फिसल गई और एक गहरी खाई में गिर गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि बस ओवर लोड थी। Read more

मुंबई में भारी बारिश के कारण यातायात प्रभावित, स्कूली बच्चे भी परेशान



महाराष्ट्र में देरी से पहुंचने के बावजूद मानसून ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। 

महाराष्ट्र में देरी से पहुंचने के बावजूद मानसून ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। झमाझम बारिश ने जून माह की औसत वर्षा का 97 फीसद कोटा पूरा कर दिया है। जिसमें से 46 फीसदी कोटा तो शनिवार और रविवार की बारिश से ही पूरा हो गया है। वहीं महाराष्ट्र में भारी बारिश की वजह से कई रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया है और सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।
 मुंबई में भारी बारिश की वजह से दादर पूर्व में सड़कों पर पानी भर जाने के बाद स्कूल जाने वाले बच्चों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं भारी बारिश के कारण पालघर में रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया है। जिसकी वजह से कई ट्रेनें प्रभावित हो गई हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र में भारी और लगातार बारिश की वजह से मुंबई के सायन और मातुंगा रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया है। 
वहीं मुंबई में पटरियों से मालगाड़ी उतर गई है और कई ट्रेनों के रूट बदलने पड़े।  शनिवार सुबह सांताक्रूज इलाके में 234.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। रविवार को भी महानगर मुंबई के कई इलाकों में बारिश हुई।  भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, जून में होने वाली औसत बारिश का 46 फीसदी कोटा शनिवार-रविवार को ही पूरा हो गया। मंगलवार से अब तक औसत की 97 फीसदी बारिश हो चुकी है। Read more

अरब सागर में बढ़ी रॉ की चौकसी, पाकिस्तान की सांठ-गांठ पर शिकंजा कसने की कोशिश


अरब सागर में चीन और पाकिस्तान की सांठ-गांठ के बढ़ते प्रभाव पर शिकंजा कसने की कोशिश हो रही है रॉ।

अरब सागर में चीन और पाकिस्तान की सांठ-गांठ के बढ़ते प्रभाव पर शिकंजा कसने की कोशिश में भारत की वैदेशिक खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग समुद्री खुफिया तंत्र को मजबूत बना रही है। एजेंसी अरब सागर क्षेत्र को लेकर ज्यादा चौकस है। वर्तमान आरएडब्ल्यू चीफ सामंत गोयल चीन-पाक मामलों के विशेषज्ञ हैं और उनको एजेंसी में 18 साल का अनुभव है। वह अरब सागर में अब भारत की चौकसी बढ़ाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।
बता दें कि आठ महीने महले मालदीव के तत्कालीन राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन के कार्यकाल में मालदीव की राजधानी माले पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस का विदेशी केंद्र बन गया था। बता दें कि अब्दुल्ला यामीन और इब्राहिम मोहम्मद सालेह मालदीव के दो शीर्ष नेता हैं। अब्दुल्ला यामीन को चीन तो इब्राहिम मोहम्मद को भारत समर्थक माना जाता है। फिलहाल इब्राहिम मोहम्मद सालेह मालदीव के राष्ट्रपति हैं। 
आठ महीने महले मालदीव के तत्कालीन राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन के कार्यकाल में मालदीव की राजधानी माले पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस का विदेशी केंद्र बन गया था। बता दें कि अब्दुल्ला यामीन और इब्राहिम मोहम्मद सालेह मालदीव के दो शीर्ष नेता हैं। अब्दुल्ला यामीन को चीन तो इब्राहिम मोहम्मद को भारत समर्थक माना जाता है। फिलहाल इब्राहिम मोहम्मद सालेह मालदीव के राष्ट्रपति हैं।
रॉ की एक गोपनीय रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि भारतीय एजेंसी ने मालदीव में आईएसआई के डिजाइन को नाकाम कर दिया। रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी खुफिया एजेंसी मिनिस्ट्रीय ऑफ स्टेट सिक्योरिटी और मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन के कुछ करीबी सहयोगियों के साथ मिलकर आईएसआई माले स्थित पाकिस्तानी दूतावास से संचालित भारत विरोधी गतिविधियों को प्रोत्साहन दे रही थी। यामीन कथित तौर पर एक वरिष्ठ पाकिस्तानी राजनयिक के संपर्क थे और बाद में चीनी एजेंसी के फंदे में आ गए। Read more

जायरा वसीम ने छोड़ी फिल्मी दुनिया, बोली मज़हब हो रहा नुकसान, ऐसा रहा 5 साल का सफर



जायरा वसीम ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने हमेशा के लिए एक्टिंग छोड़ने का ऐलान कर दिया है।

बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘दंगल’ में आमिर खान की बेटी का किरदार निभाने वाली जायरा वसीम ने अपने करियर ये जुड़ा एक ऐसा ऐलान कर दिया है जिसे जानकर हर कोई हैरान है। नेशनल अवॉर्ड विनिंग जायरा वसीम ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने हमेशा के लिए एक्टिंग छोड़ने का ऐलान कर दिया है।

बता दें कि जायरा ने पोस्ट के जरिए बताया है कि वह बॉलीवुड इंडस्ट्री छोड़ने का मन बना चुकी हैं और अब वो एक्टिंग नहीं करेंगी। जायरा का ये पोस्ट सामने आते ही सोशल मीडिया पर सनसनी फैल गई है। सभी के ज़हन में ये सवाल उठ रहा है कि आखिर जायरा ने ये फैसला क्यों लिया जबकि वो इतनी अच्छी एकट्रेस हैं। ‘दंगल’ में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए वो नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी हैं।
जायरा ने बहुत ही कम समय में बॉलीवुड की दुनिया में काफी नाम कमा लिया था। उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बना ली थी। फिल्म दंगल में जायरा के किरदार को काफी सराहा गया और उनकी खूब तारिफ हुई। जायरा  यूथ के लिए एक रोल मॉडल बन चुकी थी। इंडस्ट्री छोड़ने के बाद जायरा के अभीनय को उनके फेंस काफी मिस करेंगे। Read more

क्लीनिक में इलाज के बहाने अश्लील वीडियो बनाते थे बीएएमएस डॉक्टर पिता-पुत्र


डॉक्टर्स एक ऐसा प्रोफेशनल है, जिस पर लोग सबसे ज्यादा भरोसा करते हैं।

डॉक्टर्स एक ऐसा प्रोफेशनल है, जिस पर लोग सबसे ज्यादा भरोसा करते हैं। लेकिन आज कुछ ऐसे भी लोग हैं जो अपने फायदे के लिए इस महान प्रोफेशन का गलत इस्तेमाल करते हैं। ऐसी ही एक खबर वडोदरा से आ रही है, जिसमें डॉक्टर अपनी महिला पेसेंट्स को अपनी हवस का शिकार बनाता था और उसका बेटा इसमें उसका साथ देता था।
दरअसल, गुजरात के वडोदरा में एक ऐसे बाप- बेटे की जोड़ी है, जिसने कई महिलाओं का अश्लील वीडियो बनाया और ब्लैकमेल कर उनका यौन शोषण कर किया। पाटण जिले के समी की इस घटना में पिता महेंद्र मोदी बीएएमएस डॉक्टर है, जबकि बेटे किशन मोदी के पास आईटीआई में पढ़ चुका है। दोनों पिता-पुत्र अपने क्लिनिक में इलाज के लिए आने वाही ,महिलाओं का इलाज के बहाने से अश्लील वीडियो बनाते थे और फिर उन्हें ब्लैकमेल कर उनसे शारीरिक संबंध बनाते थे। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस घटना की पूरी जानकारी तब सामने आयी, जब महिलाओं के साथ शारीरिक छेड़छाड़ करते डॉक्टर का वीडियो वायरल हो गया। इसके साथ ही पुरे इलाके में हड़कंप मच गया और लोगों ने इसका विरोध करते हुए। क्लिनिक के बाहर हंगामा किया। इसके बाद दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने पीड़ितों का बयान ले कर शिकायत दर्ज कर ली है। अब जांच चल रही है। Read more

जम्मू कश्मीर: बडगाम जिले में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर



जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में रविवार सुबह से सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है।

जम्‍मू। जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में रविवार सुबह से सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। सुरक्षा बलों ने चदूरा इलाके में दो से तीन आतंकियों को घेर लिया है। अभी तक एक आतंकी मार गिराया गया है। दोनों ओर से भारी गोलीबारी जारी है। बड़गाम जिले में कल यानी शुक्रवार को भी आंतकियों से मुठभेड़ हुई थी, जिसमें एक आतंकी मार गिराया गया था। मारे गए आतंकी जरार पाकिस्तान के जैश-ए-मोहम्मद संगठन से जुड़ा था। मारे गए आतंकी के पास से काफी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया था। 
बडगाम के कन्नीपोरा इलाके में मुठभेड़ के दौरान क्रॉस फायरिंग की चपेट में आकर एक युवक गोली लगने से जख्मी हो गया। घायल युवक की पहचान शब्बीर अहमद के रूप में हुई जबकि मुठभेड़ में मारे गए आतंकी पाकिस्तान का रहने वाला बताया जाता है। जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन से जुड़ा हुआ था। इससे पहले जम्मू कश्मीर के त्राल इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी।
 जिसमें एक आतंकी मार गिराया गया था। त्राल एनकाउंटर में मारे गए आतंकवादी की पहचान शब्बीर अहमद मलिक के रूप में हुई। आतंकी शब्बीर अहमद मलिक त्राल के नागबाल का रहने वाला था। वह आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा था और बाद में वह जाकिर मूसा के आतंकी संगठन में शामिल हो गया था। शब्बीर अहमद मलिक अंसार गजवात उल हिंद से जुड़ा था। Read more

जाने आखिर क्यों नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली कश्मीरी गर्ल ज़ायरा वसीम ने छोड़ी एक्टिंग


बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘दंगल’ में आमिर खान की बेटी बनीं ज़ायरा वसीम ने एक्टिंग छोड़ने का एलान।

नई दिल्ली। बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘दंगल’ में आमिर खान की बेटी बनीं जायरा वसीम ने अपने करियर ये जुड़ा एक ऐसा ऐलान कर दिया है जिसे जानकर हर कोई हैरान रह गया है। नेशनल अवॉर्ड विनिंग जायरा वसीम ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने हमेशा के लिए एक्टिंग छोड़ने का ऐलान कर दिया है।
बता दें कि जायरा ने पोस्ट के जरिए बताया है कि वह बॉलीवुड इंडस्ट्री छोड़ने का मन बना चुकी हैं और अब वो एक्टिंग नहीं करेंगी। जायरा का ये पोस्ट सामने आते ही सोशल मीडिया पर सनसनी फैल गई है। सभी के ज़हन में ये सवाल उठ रहा है कि आखिर जायरा ने ये फैसला क्यों लिया जबकि वो इतनी अच्छी एकट्रेस हैं। ‘दंगल’ में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए वो नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी हैं।
जायरा ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘5 साल पहले मैंने जो फैसला लिया था उसने मेरी जिंदगी बदल दी, मैंने बॉलीवुड में कदम रखा। मुझे खूब पहचान मिली, लोगों ने मुझे बहुत प्यार दिया, यहां तक की यूथ के लिए मैं रोल मॉडल बन गई। लेकिन पांच साल पूरे होने के बाद अब मैं ये कहना चाहती हूं कि में अपनी इस पहचान से खुश नहीं हूं। मैं कबूल करना चाहती हूं कि मैं अपने काम से खुश नहीं हूं। Read more

बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर इंग्लैंड का भारतीय टीम से सामना, देखें किसमे कितना दम



विश्व कप के 38वें मुकाबले में रविवार को बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर भारतीय टीम का सामना इंग्लैंड से होगा।

विश्व कप के 38वें मुकाबले में रविवार को बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर भारतीय टीम का सामना इंग्लैंड से होगा। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिहाज से दोनों ही टीमों के लिए ये मैच महत्वपूर्ण है। इस मैच को जीतकर जहां भारत सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लेगा, वहीं इंग्लैंड की टीम अगर ये मैच हार जाती है तो अगले दौर में पहुंचने का उसका सपना टूट सकता है। 
बता दें कि सेमीफाइनल की संभावना बनाए रखने के लिए इंग्लैंड को ये मैच जीतना होगा। अंक तालिका की बात करें तो भारतीय टीम के छह मैचों में 11 पॉइंट्स हैं, वहीं इंग्लैंड की टीम के सात मैचों में 8 अंक ही हैं। इस मैदान पर हुए पिछले दो मैचों को देखने बाद कहा जा रहा है कि यहां की पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हो सकती है। मौसम खुला रहने का अनुमान है और दिन का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।
इस विश्व कप में भारतीय टीम का अबतक का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है और टूर्नामेंट में उसने अबतक खेले छह मैचों में से एक भी मैच नहीं हारा है। इसका बड़ा श्रेय टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों और गेंदबाजों को जाता है। हालांकि मध्यक्रम में विजय शंकर और केदार जाधव का अबतक का प्रदर्शन भारत के लिए बड़ी चिंता की बात है। शिखर धवन के चोटिल होने पर विजय शंकर को टीम में लिया गया और चौथे नंबर पर बैटिंग की जिम्मेदारी दी गई। लेकिन अबतक मिले तीन मौकों पर वे कुल 58 रन (15*, 29, 14) ही बना सके हैं। उसी तरह पांचवें नंबर पर बैटिंग करने वाले केदार जाधव भी 5 मैचों में 34 के औसत से कुल 68 रन ही बना सके। ऐसे में इस बड़े मुकाबले के लिए भारतीय टीम में एक बदलाव दिख सकता है और विजय शंकर की जगह पर दिनेश कार्तिक को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है।
लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह। Read more

जाने क्या है किम-ट्रंप के बीच दो मिनट होने वाली हाय और बाय मुलाकात



ट्रंप रविवार को उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया की सीमा पर स्थित असैन्य क्षेत्र का दौरा करेंगे।

सियोल। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन को कोरियाई सीमा पर रविवार को भेंट करने के लिए सार्वजनिक तौर पर न्योता दिया है। ट्रंप रविवार को उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया की सीमा पर स्थित असैन्य क्षेत्र का दौरा करेंगे। यहां पर ट्रंप और किम की अगर मुलाकात होती है तो दोनों नेताओं की एक साल के अंदर यह तीसरी मुलाकात होगी। उत्तर कोरिया ने ट्रंप के आमंत्रण पर कहा कि वह इस तरह की मुलाकात का स्वागत करेगा। 
जापान के ओसाका शहर में जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद ट्रंप दक्षिण कोरिया रवाना होने से पहले शनिवार को ट्वीट के जरिये किम को आमंत्रित किया। उन्होंने ट्वीट में कहा, ‘मैं जापान से दक्षिण कोरिया के लिए रवाना होने जा रहा हूं। उत्तर कोरिया के चेयरमैन किम अगर इसे देखते हैं तो मैं उनसे सीमा पर मिलूंगा। अगर वह आते हैं तो हम केवल दो मिनट के लिए मिलेंगे, हाथ मिलाएंगे और हेलो कहेंगे।’ इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘हम चेयरमैन किम के साथ बैठक कर सकते हैं। किम बेहद ग्राही हैं। हम इसे शिखर सम्मेलन नहीं कहना चाहेंगे। हम इसे हैंडशेक कहेंगे।’
ट्रंप के इस आमंत्रण पर उत्तर कोरिया ने सकारात्मक रुख दिखाया है। उत्तर कोरिया की सरकारी न्यूज एजेंसी केसीएनए ने देश की प्रथम उप विदेश मंत्री चोई सोन हुई के बयान के हवाले से कहा, ‘मैं इस बेहद रोचक सुझाव पर विचार करूंगी, लेकिन हमें आधिकारिक तौर पर कोई प्रस्ताव नहीं मिला है। मेरा मानना है कि राष्ट्रपति ट्रंप की इच्छा के अनुसार सीमा पर अगर उत्तर कोरिया-अमेरिका शिखर सम्मेलन होता है तो दोनों राष्ट्र प्रमुखों के बीच दोस्ती को और प्रगाढ़ करने का मौका होगा। इससे दोनों देशों के संबंधों में सुधार होगा।’
ट्रंप ने पत्रकारों से कहा कि शनिवार सुबह उन्होंने अचानक ट्वीट किए। उन्होंने कहा, ‘मुझे यह विचार आज सुबह आया।’ ट्रंप शनिवार दोपहर दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल पहुंचे। वह रविवार को उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया को बांटने वाले असैन्य क्षेत्र का दौरा करेंगे। इसके बाद वह वाशिंगटन लौट जाएंगे। Read more

पीएम मोदी ने की जनता से मन की बात, किया चुनाव के बीच केदारनाथ जाने का खुलासा


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से ‘मन की बात’ की। उनका यह कार्यक्रम करीब 4 महीने बाद हो रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से ‘मन की बात’ की। उनका यह कार्यक्रम करीब 4 महीने बाद हो रहा है। दोबारा प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी की यह पहली ‘मन की बात’ है। पीएम मोदी ने मन की बीत करते हुए कहा कि चुनाव की आपाधापी में व्यस्तता तो ज्यादा था लेकिन मन की बात का मजा ही गायब था, एक कमी महसूस कर रहा था। हम 130 करोड़ देशवासियों के स्वजन के रूप में बातें करते थे।
बता दें कि पीएम ने कहा कि ‘मन की बात’ देश और समाज के लिए आइने की तरह है। ये हमें बताता है कि देशवासियों के अंदर मजबूती, ताकत और टैलेंट की कोई कमी नहीं है। कई सारे संदेश पिछले कुछ महीनों में आए हैं जिसमें लोगों ने कहा कि वो ‘मन की बात’ को मिस कर रहे हैं। जब मैं पढता हूं, सुनता हूं मुझे अच्छा लगता है। मैं अपनापन महसूस करता हूं। कई लोगों ने मुझे चुनाव की आपाधापी में, मैं केदारनाथ क्यों चला गया, बहुत सारे सवाल पूछे हैं। आपका हक है, आपकी जिज्ञासा भी मैं समझ सकता हूं।
जब मैंने आखिर में कहा था कि हम तीन-चार महीने के बाद मिलेंगे, तो लोगों ने उसके भी राजनीतिक अर्थ निकाले थे और लोगों ने कहा कि अरे! मोदी जी का कितना विश्वास है, उनको भरोसा है। लोकसभा चुनाव में 61 करोड़ से ज्यादा लोगों ने वोट दिया। 61 करोड़- यह संख्या हमें बहुत ही सामान्य लग सकती है लेकिन अगर दुनिया के हिसाब से मैं कहूं तो अगर एक चीन को छोड़ दे तो भारत में दुनिया के किसी भी देश की आबादी से ज्यादा लोगों ने वोटिंग किया था। 2019 का लोकसभा का चुनाव अब तक के इतिहास में दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक चुनाव था। Read more

Saturday, June 29, 2019

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हर हाल में खत्म होगा: बीजेपी नेता



जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाने को लेकर 24 घंटे में बीजेपी के तीन शीर्ष नेताओं ने बड़ा बयान दिया है।

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाने को लेकर 24 घंटे में बीजेपी के तीन शीर्ष नेताओं ने बड़ा बयान दिया है। बीते शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में कहा कि अनुच्छेद-370 स्थायी नहीं है, इसके बाद केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि पंडित नेहरू भी कहा करते थे कि जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाला अनुच्छेद-370 और घिसते-घिसते घिस जाएगा।
वहीं नरेंद्र मोदी सरकार के इन दो मंत्रियों के बयान के बाद बीजेपी महासचिव राम माधव ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हर हाल में खत्म होगा। शनिवार को राम माधव ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार अनुच्छेद-370 को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है।
वहीं राम माधव ने मीडिया से कहा, “जहां तक अनुच्छेद-370 का सवाल है, हमारी वैचारिक प्रतिबद्धता से सभी वाकिफ है” अंग्रेजी के एक मुहावरे का इस्तेमाल करते हुए राम माधव ने कहा, “आर्टिकल-370 हैज टू गो लॉक, स्टॉक एंड बैरल” ब्रिटेन और उत्तरी अमेरिका में इस्तेमाल किये जाने वाले इस मुहावरे का अर्थ होता है ‘पूरी तरह से.’  राम माधव ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने इस बात को संसद में पूरी तरह से स्पष्ट कर दिया थाRead more

जेल से रिहा होने के बाद बोले आकाश विजयवर्गीय अच्छा वक्त बीता



इंदौर से बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय जेल से रिहा होकर बाहर आ गए है।

इंदौर से बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय जेल से रिहा होकर बाहर आ गए है। इंदौर नगर निगम के अधिकारी को बल्ले से पीटने के आरोपी आकाश विजयवर्गीय को बीते शनिवार को अदालत से जमानत मिली थी। शनिवार को जेल की कागजी प्रक्रिया पूरी नहीं होने की वजह से आकाश विजयवर्गीय जेल से बाहर नहीं आ सके थे।
बता दें कि रविवार सुबह को सारी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद आकाश विजयवर्गीय बाहर आए। मध्य प्रदेश बीजेपी के बड़े नेता कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय ने जेल से बाहर आते ही कहा कि कारावास में उनका समय अच्छा गुजरा। आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि वे अपने क्षेत्र और जनता की बेहतरी के लिए काम करते रहेंगे।
वहीं आकाश विजयवर्गीय को भोपाल की विशेष अदालत से जमानत मिली थी। 26 जून को इंदौर नगर निगम के अधिकारी को बल्ले से पीटने के आरोपी आकाश विजयवर्गीय पर उसी दिन मुकदमा दर्ज हुआ था और उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। आकाश विजयवर्गीय की जमानता याचिका जब इंदौर कोर्ट पहुंची तो अदालत ने उनकी याचिका खारिज कर दी। तब इंदौर कोर्ट ने कहा कि यह मामला विधायक से जुड़ा है, इसलिए इसकी सुनवाई करना उसके क्षेत्राधिकार में नहीं है।
साथ ही अदालत ने कहा कि इस केस की सुनवाई विधायकों और सांसदों के लिए बने भोपाल के विशेष कोर्ट में होनी चाहिए। इसके बाद आकाश विजयवर्गीय के वकील अपनी अर्जी लेकर भोपाल पहुंचे। भोपाल कोर्ट ने शुक्रवार को इंदौर केस से जुड़े दस्तावेज मंगवाने का आदेश देकर शनिवार को केस की सुनवाई का वक्त मुकर्रर किया। शनिवार को भोपाल में जज सुरेश सिंह ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद आकाश विजयवर्गीय को 20-20 हजार रुपये के बांड पर बेल दी। Read more

अमेरिका की एक और सख्ती, ईरान से तेल खरीदने वाले हर देश पर लगेगा प्रतिबंध



ईरान में अमेरिका के विशेष राजदूत ब्रायन हुक ने शुक्रवार को कहा कि जो भी देश ईरान से कच्चा तेल आयात करेगा…

लंदन. ईरान में अमेरिका के विशेष राजदूत ब्रायन हुक ने शुक्रवार को कहा कि जो भी देश ईरान से कच्चा तेल आयात करेगा, उस पर हम प्रतिबंध लगाएंगे। फिलहाल इस मामले में किसी को भी कोई छूट नहीं दी जाएगी। रशिया टुडे ने हुक के हवाले से बताया कि वॉशिंगटन ने सोमवार को ईरान पर नए प्रतिबंध लगाए थे। ट्रम्प प्रशासन ने कहा था कि जो भी इन नियमों का उल्लंघन करेगा, उन पर जुर्माना लगाया जाएगा।
हुक ने कहा- ईरान से कच्चा तेल आयात करने वाले हर देश पर हम प्रतिबंध लगाएंगे। फिलहाल एशिया में किसी भी देश को ईरान से कच्चे तेल आयात करने के मामले में छूट नहीं दी गई है।
दरअसल यह बयान ट्रम्प के उस फैसले के बाद आया है जिसमें प्रतिबंधों का उल्लंघन करने पर जुर्माना लगाने की बात कही गई थी। इससे पहले कुछ देशों को ईरान से कच्चा तेल आयात करने के लिए छूट मिली हुई थी।  Read more

Friday, June 28, 2019

Article 15′ फिल्म को कर देना चाहिए “टैक्स फ्री”- आयुष्मान खुराना



Article 15 भारतीय संविधान पर आधारित है जो धर्म, जाति, लिंग या जन्म स्थान के आधार पर भारतीयों के साथ भेदभाव को रोकता है|

अभिनेता आयुष्मान खुराना का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म Article 15 एक इनवेस्टिगेटिव  थ्रिलर है, जिसे देश में टैक्स फ्री घोषित किया जाना चाहिए। आयुष्मान बुधवार को मुंबई में Article 15 की विशेष स्क्रीनिंग के दौरान मीडिया से बातचीत कर रहे थे।
Article 15 भारतीय संविधान के Article 15 पर आधारित है जो धर्म, जाति, लिंग या जन्म स्थान के आधार पर भारतीयों के साथ भेदभाव को रोकता है और यह सच्चे जीवन की घटनाओं से प्रेरित है।
Article 15 के ट्रेलर में दर्शकों की प्रतिक्रिया के बारे में बात करते हुए, आयुष्मान ने कहा: “हमें अपनी फिल्म के ट्रेलर के लिए बहुत प्यार मिला है और हमें फिल्म के लिए वास्तव में अच्छी समीक्षा मिल रही है। मुझे लगता है कि यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण और प्रासंगिक फिल्म है। आज का समय जिसे इस देश के प्रत्येक नागरिक को देखना चाहिए। ”
यह पूछे जाने पर कि क्या भारत में राज्य सरकारों द्वारा Article 15 को कर मुक्त घोषित किया जाना चाहिए, उन्होंने कहा: “मुझे निश्चित रूप से लगता है कि इस फिल्म को कर मुक्त फिल्म के रूप में घोषित किया जाना चाहिए क्योंकि यह आवश्यक है कि यह फिल्म देश के हर हिस्से तक पहुंचे।” कॉमेडी या मनोरंजक फिल्म नहीं। यह एक महत्वपूर्ण विषय पर आधारित है, इसलिए इसे अधिकतम लोगों तक पहुंचना चाहिए। “
Article 15 मुसीबत का सामना कर रहा है क्योंकि समाज का एक निश्चित वर्ग है जो इसकी रिहाई के खिलाफ है। कुछ समूह इसकी रिलीज के खिलाफ विरोध कर रहे हैं क्योंकि उनका मानना ​​है कि यह उन्हें खराब रोशनी में दिखाता है। Read more

दिल्ली विश्वविद्यालय जल्द ही जारी करेगा DU PG एडमिट कार्ड 2019



U PG admit card 2019: दिल्ली विश्वविद्यालय जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर DU PG एडमिट कार्ड 2019 जारी करेगा। जो उम्मीदवार DU प्रवेश परीक्षा के लिए उपस्थित देने जा रहे हैं, वे अपना हॉल टिकट du.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं। DU PG प्रवेश 2019 की पंजीकरण प्रक्रिया 3 जून से शुरू हुई और 17 जून 2019 को समाप्त हुई।

प्रवेश परीक्षाएं नियमित और गैर-नियमित दोनों पाठ्यक्रमों के लिए आयोजित की जाएंगी। प्रवेश परीक्षा देशभर के 18 शहरों में आयोजित की जाएगी। इस साल लगभग 1,54,075 उम्मीदवारों ने PG कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण कराया, जिनमें से केवल 1,31,129 उम्मीदवारों ने DU 2019-20 शैक्षणिक वर्ष के लिए पंजीकरण शुल्क का भुगतान किया।

DU PG एडमिट कार्ड 2019: कैसे चेक करें


परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए इन सरल चरणों का पालन करना होगा:
दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर जाएं
होम पेज पर दिए गए उपलब्ध लिंक पर क्लिक करें
नए पेज पर सभी आवश्यक विवरण दर्ज करें
आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा Read more

नोएडा पुलिस ने महिलाओं को परेशान करने वाले पुरुषों को ‘रेड कार्ड’ जारी किया



अपने ‘एंटी-रोमियो स्क्वॉड’ को मजबूत करने के प्रयास में, नोएडा पुलिस उन पुरुषों को चेतावनी के रूप में लाल कार्ड जारी करेगी जो सार्वजनिक रूप से महिलाओं को परेशान करते हैं या उन पर कुछ अभद्र कमेंट करते हैं । उन पुरुषों को दिया जाएगा रेड कार्ड| महिलाओं के खिलाफ छेड़छाड़ या किसी भी तरह की अभद्रता को रोकने के लिए  उठाया कदम| अपराध की अधिक संभावना वाले क्षेत्रों की पहचान करने के लिए पुलिस नगर निवासियों से प्रतिक्रिया भी मांगेगी।

“लाल कार्ड अनिवार्य रूप से एक बलपूर्वक उपाय है जो उन लोगों के लिए एक चेतावनी के रूप में काम करेगा जो मौखिक रूप से या बलपूर्वक रूप से महिलाओं को परेशान करते हैं। व्यक्ति का विवरण, जिसमें उसका पता और संपर्क नंबर शामिल है, भविष्य के रिकॉर्ड के लिए एक रजिस्टर में नोट किया जाएगा। यदि वह व्यक्ति फिर से इस प्रकृति का अपराध करता हुआ पाया जाता है, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गौतमबुद्धनगर के एसपी (ग्रामीण) विनीत जायसवाल ने कहा कि इस कार्ड का उद्देश्य महिलाओं को असुरक्षित महसूस करने वाले लोगों की सेवा करना है। Read more

सूबे में बढ़ते अपराधियों के हौसले,एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या…



उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसले थमने का नाम नही ले रहे है, लगातार अपराधी प्रशासन और सीएम योगी सरकार को खुली चुनौती देते नजर आ रहे है| हमीरपुर जिलें में हुए इस जघन्य अपराध ने एक बार फिर से उत्तर प्रदेश का दिल दहला दिया है| मामला हमीरपुर शहर के रानी लक्ष्मी बाई इलाके का है, धटना को अंजाम देने के लिए अपराधी रात 1 बजे घर के अंदर दस्तक देते है उसके बाद एक एक करके परिवार के 5 सदस्यों को मौत के आगोश में सुला देते है|
पांच सदस्यों में दो  मासूस भी शामिल है| पड़ोसियों के अनुसार घर में रोज किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा होता रहता था, जिसके कारण बीती रात घर से आ रही है चीखे रोजाना की तरह लोगों ने अनसुनी कर दी, पर किसी को क्या पता था कि आ रही चीखे सन्नाटे में तब्दील हो जाएंगी|
नेशनल हाईवे-34 किनारे मौत का तांडव होता रहा, पर किसी को इसकी भनक तक नही लगी| मौत के इस ताडंव ने चीखे को चित्कार में तब्दील कर दिया है| Read more

रोहित शर्मा नहीं हुए थे आउट, ट्विटरटी का है मानना: वर्ल्ड कप 2019



भारतीय टीम ने वेस्ट इंडीज को हराते हुए इस वर्ल्ड कप सीरीज में दूसरा स्थान प्राप्त किया है|

वर्ल्ड कप 2019 का अब तक का सफर भारत के लिए बहुत शानदार साबित हुआ है, भारतीय टीम ने वेस्ट इंडीज को हराते हुए इस वर्ल्ड कप सीरीज में दूसरा स्थान प्राप्त किया है|
भारत ने अपने पांच मैचों में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान और अफगानिस्तान को एक के बाद एक हराया है| हालही में टीम इंडिया का सामना वेस्ट इंडीज से हुआ। यह खेल शुरुवात में भारत के लिए  कुछ खास अच्छा नहीं रहा क्योंकि उनके सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा पारी की शुरुआत में ही आउट हो गए।
रोहित शर्मा ने पहले कई लीग्स में अपना जाबाज़ खेल दिखाया है| इस साल के वर्ल्ड कप में भी, उन्होंने अब तक दो शतक बनाए हैं, एक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ और दूसरा पाकिस्तान के खिलाफ। 
ट्विटरटी का मानना ​​है, रोहित शर्मा नहीं हुए थे आउट और वह एक बुरे फैसले की बली चढ़े हैं | वेस्ट इंडीज के खिलाफ उनका इस तरह शुरुवात में ही आउट होना, टीम इंडिया को बहुत भारी नुक़सान का सामना भी करना पड़ सकता था|
विराट कोहली ने टॉस जीता और मैनचेस्टर की एक खूबसूरत पिच पर पहले बल्लेबाजी करने के लिए चुना। भारतीय टीम बीना किसी बदलाव के मैच में गई, जबकि वेस्टइंडीज ने कुछ बदलाव किए, सुनील अंबरीस और फेबियन एलेन को एविन लुईस और एशले नर्स के लिए आए। भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और रोहित शर्मा ने शेल्डन कॉटरेल और केमर रोच की शानदार पहली स्पर्धाओं का सामना करना शुरू कर दिया।
रोहित ने थोड़ा खोलना शुरू कर दिया क्योंकि राहुल ने एक छोर पर कब्जा करके रखा था और मैच के 6 वें ओवर में, उन्होंने केमर रोच को लिया, उन्होंने पेसर की दूसरी गेंद पर छक्का  और चौथी गेंद पर एक चौका मारा वह बहुत अच्छा खेल रहे थे और तभी रोच ने दाएं हाथ में एक डिलीवरी ली और कुछ शोर हुआ क्योंकि कीपर शाई होप ने उसे पीछे से पकड़ लिया। Read more

Thursday, June 27, 2019

अगर आप भी जिम जाते हैं तो जरूर अपनाए इन अभिनेत्रियों का हॉट लुक



जब बात फैशन की आती है तो ज्यादातर लोगों को यही लगता है कि कहीं पार्टी में जाना है।

जब बात फैशन की आती है तो ज्यादातर लोगों को यही लगता है कि कहीं पार्टी में जाना है, दोस्तों संग आउटिंग पर जाना है या फिर डेट पर जाना है सिर्फ तभी खूबसूरत और स्टाइलिश दिखना जरूरी है। लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं। अब तो बॉलिवुड दीवाज के एयरपोर्ट लुक और जिम लुक भी काफी फेमस हो रहे हैं। ऐसे में आप भी अपने उन पुराने पजामाज को भूल जाएं और अपने वर्कआउट सेशन के साथ-साथ जिम लुक को भी सीरियसली लेना शुरू कर दें। इसके लिए आप चाहें तो इन बॉलिवुड दीवाज से जिम ड्रेसिंग टिप्स ले सकती हैं।
बता दें कि मलाइका बॉलिवुड की उन अभिनेत्रियों में शामिल हैं जो अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने जिम, वर्कआउट सेशन और आउटिंग लुक्स के लिए फेमस हैं। बात जब फिटनेस की आती है तो मलाइका हमेशा ही सबसे आगे की लाइन में खड़ी नजर आती हैं। ऐसे में आप चाहें तो मलाइका का जिम लुक भी कॉपी कर सकती हैं। फिर चाहे ब्लू कलर की स्पोर्ट्स ब्रा संग ब्लू लेगिंग को टीमअप कर पहनना हो या फिर पर्पल शॉर्ट्स संग ब्लैक कलर की स्लीवलेस कॉम्फी टी शर्ट वाला लुक।
वहीं इन दिनों बॉलिवुड डेब्यूटांट ऐक्ट्रेस जाह्नवी कपूर भी अपने जिम लुक की वजह से बहुत ज्यादा चर्चा में हैं। अक्सर शॉर्ट्स में जिम के बाहर नजर आने वाली जाह्नवी कई बार अपने जिम ड्रेस की वजह से ट्रोल भी हो चुकी हैं। बावजूद इसके उनका जिम लुक बेहद हॉट और कूल दोनों है और आप चाहें तो जिम ड्रेसिंग के लिए आप उन्हें फॉलो कर सकती हैं। सलमान खान के साथ फिल्म भारत के सॉन्ग स्लो मोशन के जरिए सुर्खियां बटोरी रहीं दिशा पाटनी भी फिटनेस फ्रीक हैं और अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर अपने जिम विडियोज पोस्ट करती रहती हैं। दिशा तो अपने वॉशबोर्ड ऐब्स के लिए भी काफी मशहूर हैं। ऐसे में आप भी चाहें तो दिशा पाटनी के जिम लुक्स को कॉपी कर सकती हैं। Read more

भारत से इन कारोबार में आज भी कोसों दूर है पाकिस्तान, कभी नहीं कर पाएगा बराबरी



जब-जब पाकिस्तान ने भारत से पंगा लिया है तब-तब उसने अपने मुंह की खाई है।

जब-जब पाकिस्तान ने भारत से पंगा लिया है तब-तब उसने अपने मुंह की खाई है। फिर चाहे वो युद्ध हो, मैच हो या फिर कारोबार हमेशा ही पाक भारत से पिछड़ा रहा है। पाकिस्तान के कुछ कारोबार तो ऐसे हैं जिनमें वो भारत से आज भी कोसों दूर है। या यूं कहे कि पाक कभी भी भारत की बराबरी नहीं कर सकता। आज हम आपको पाक के ऐसे ही कारोबार के बारे में बताने जा रहे हैं।
बता दें कि पाकिस्तान ट्रेन के मामले में आज भी भारत से पिछड़ा हुआ है। क्योंकि पाकिस्तान में आज भी ट्रेनें कोयले के इस्तेमाल से चलाई जाती हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पाक आज भी भारत से कितना पिछड़ा हुआ है। जबकि भारत इस मामले में पाकिस्तान से काफी आगे है।
वहीं अगर बात करें ओटो कारोबार की तो उसमें तो पाकिस्तान के हालात और भी ज्यादा खराब है। जो गाड़ियां भारत में कम कीमतों में खरीदी और बेची जीती है वहीं पाकिस्तान में उनकी कीमत दो गुनी होती है। इससे पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को काफी नुकसान पहुंचता है। पाकिस्तान के इस कारोबार को देखते हुए हम कह सकते हैं कि पाक को कारोबार ही नहीं करना आता। Read more

जी-20 सम्मेलन में पीएम मोदी ने किया भारतीय समुदाय को संबोधित, कही ये बड़ी बातें



जापान में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं

नई दिल्ली: जापान में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि सात महीने बाद फिर यहां आने का अवसर मिला। यह संयोग है कि पिछली बार जब यहां आया था तब यहां चुनाव परिणाम आए थे, और आपने मेरे मित्र शिन्जो आबे में भरोसा जताया था और आज जब मैं यहां आया हूं, दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र ने प्रधानसेवक पर उससे भी ज़्यादा भरोसा जताया है।
बता दें कि पीएम मोदी ने कहा कि 130 करोड़ भारतीयों ने पहले से भी मजबूत सरकार बनाई है। ये अपने आप में बहुत बड़ी घटना है। तीन दशक बाद पहली बार लगातार दूसरी बार पूर्ण  बहुमत की सरकार बनाई है। मुझे पता है कि आपमें से भी अनेक साथियों का इस जनमत में अमूल्य योगदान रहा है। जब दुनिया के साथ भारत के रिश्तों की बात आती है तो जापान का उसमें एक अहम स्थान है। ये रिश्ते आज के नहीं हैं, बल्कि सदियों के हैं। लोकतंत्र के प्रति भारत के सामान्य जन की निष्ठा अटूट है। हमारी लोकतांत्रिक संस्थाएं और लोकतांत्रिक प्रणाली दुनिया में अग्रणी है।
वहीं पीएम मोदी ने कहा कि आप इतनी दूर बैठकर जैसे हिंदुस्तान को देखते हैं, तो सत्य को जानने की ताकत आपके पास ज्यादा होती है। भारत की यही शक्ति 21वीं सदी के विश्व को नई उम्मीद देने वाली है। 1971 के बाद देश ने पहली बार एक सरकार को प्रो इंकम्बेंसी जनादेश दिया है। Read more

अमेरिका जा रहे एयर इंडिया विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, बम धमाके की मिली थी धमकी


बम विस्फोट की धमकी के बाद मुंबई से अमेरिका जा रहे एयर इंडिया के एक विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।

बम विस्फोट की धमकी के बाद मुंबई से अमेरिका जा रहे एयर इंडिया के एक विमान को गुरुवार को लंदन के एक हवाई अड्डे पर एहतियातन उतारना पड़ा। यूके रॉयल एयर फोर्स (आरएएफ) ने स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग नौ बजकर 50 मिनट पर एआई के विमान की सुरक्षा के लिए अपने लड़ाकू विमानों को लगाया। एयर इंडिया ने बताया कि विमान लंदन में स्टैन्स्टेड हवाई अड्डा पर उतरा। 
बता दें कि एयरलाइन ने जानकारी देते हुए कहा, ‘एआई 191 मुंबई-नेवार्क बम धमाके की धमकी के कारण 27 जून को लंदन के स्टैन्स्टेड हवाई अड्डे पर एहतियातन उतरा है।’ ब्रिटिश मीडिया की खबरों के अनुसार, ‘इस घटना के बाद स्टैन्स्टेड में सभी उड़ानें अस्थाई रूप से बाधित हुई है।’ एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि सभी 327 यात्रियों को विमान से उतार लिया गया है और बोइंग 777-300ईआर विमान स्टैन्स्टेड हवाई अड्डे पर खड़ा हुआ है। उन्होंने बताया कि सभी यात्री इस समय हवाई अड्डा परिसर में है। Read more