Sunday, June 23, 2019

युद्ध जैसे हालात बनाने के बाद अब अमेरिका ने किया ईरान पर साइबर अटैक



ईरान में अपने निगरानी ड्रोन गिराए जाने से नाराज अमेरिका ने तीखा जवाब दिया है।

वाशिंगटन। ईरान में अपने निगरानी ड्रोन गिराए जाने से नाराज अमेरिका ने तीखा जवाब दिया है। अमेरिका ने ईरान की मिसाइल नियंत्रण प्रणाली और एक जासूसी नेटवर्क पर साइबर हमले किए हैं। अमेरिकी समाचार पत्र वाशिंगटन पोस्ट के मुताबिक, इस साइबर हमले से राकेट और मिसाइल हमले में इस्तेमाल होने वाले कंप्यूटरों को नुकसान पहुंचा है। हालांकि, अमेरिका के रक्षा अधिकारियों ने इस हमले को लेकर छपी रिपोर्ट की पुष्टि नहीं की है।
बता दें कि अपना निगरानी ड्रोन मार गिराए जाने के बाद अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने ईरान के खिलाफ मिलिटरी स्‍ट्राइक का आदेश दिया था लेकिन बाद में इसे वापस ले लिया गया। याहू ने दो पूर्व खुफिया अधिकारियों के हवाले से कहा है कि अमेरिका ने सामरिक हॉर्मूज जलडमरूमध्य में जहाजों की निगरानी करने वाले एक जासूसी समूह को निशाना बनाया। Read more

No comments:

Post a Comment