Saturday, June 29, 2019

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हर हाल में खत्म होगा: बीजेपी नेता



जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाने को लेकर 24 घंटे में बीजेपी के तीन शीर्ष नेताओं ने बड़ा बयान दिया है।

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाने को लेकर 24 घंटे में बीजेपी के तीन शीर्ष नेताओं ने बड़ा बयान दिया है। बीते शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में कहा कि अनुच्छेद-370 स्थायी नहीं है, इसके बाद केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि पंडित नेहरू भी कहा करते थे कि जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाला अनुच्छेद-370 और घिसते-घिसते घिस जाएगा।
वहीं नरेंद्र मोदी सरकार के इन दो मंत्रियों के बयान के बाद बीजेपी महासचिव राम माधव ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हर हाल में खत्म होगा। शनिवार को राम माधव ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार अनुच्छेद-370 को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है।
वहीं राम माधव ने मीडिया से कहा, “जहां तक अनुच्छेद-370 का सवाल है, हमारी वैचारिक प्रतिबद्धता से सभी वाकिफ है” अंग्रेजी के एक मुहावरे का इस्तेमाल करते हुए राम माधव ने कहा, “आर्टिकल-370 हैज टू गो लॉक, स्टॉक एंड बैरल” ब्रिटेन और उत्तरी अमेरिका में इस्तेमाल किये जाने वाले इस मुहावरे का अर्थ होता है ‘पूरी तरह से.’  राम माधव ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने इस बात को संसद में पूरी तरह से स्पष्ट कर दिया थाRead more

No comments:

Post a Comment