Saturday, June 22, 2019

जिस अस्पलात में चमकी बुख़ार से हो रही बच्चों की मौत, उसके पीछे निकल रहे कंकाल



बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर में बच्चों की मौत के बाद अब अस्पताल के पीछे नरकंकाल निकलने का मामला सामने आया है।

पटना। बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर में बच्चों की मौत का सिलसिला अभी भी जारी है। इसी बीच मुज़फ़्फ़रपुर से एक और हैरान कर देने वाली खबर आ रही है। दरअसल कृष्णा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में मानव कंकाल के अवशेष मिले हैं। इसी अस्पताल में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम से अभी तक 145 बच्चों की मौत हो चुकी है। मानव शरीर के अवशेष मिलने के बाद अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट एसके शाही ने कहा, ‘पोस्टमॉर्टम विभाग प्राचार्य के अधीन आता है, लेकिन इसमें मानवीय संवेदनाओं को ध्यान रखना चाहिए। मैं प्रिंसिपल से बात करूंगा और उन्हें इस मामले की जांच के लिए जांच कमेटी बनाने के लिए कहूंगा।
श्री कृष्णा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, मुजफ्फरपुर की जांच टीम ने वहां का दौरा किया जहां अवशेष मिले हैं। अस्पताल के डॉ. विपिन कुमार ने कहा कि यहां मानव कंकाल के अवशेष मिले हैं। प्रिंसिपल पूरी जानकारी देंगे।  Read more

No comments:

Post a Comment