Wednesday, June 19, 2019

माली के गांवों पर हमले में 38 लोगों की मौत



बमाको- अफ्रीकी देश माली इस साल अबतक काफी हिंसा का गवाह बना है। ताजा मामला मध्य माली का है। जहां दो जातीय डोगोन गांवों पर हमले में 38 लोगों की मौत हो गई, और कई अन्य घायल हो गए। सरकार ने मंगलवार को यह जानकारी दी। संवेदनशील हिंसा का यह ताजा मामला है। अभी किसी समूह ने सोमवार को हुए हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है। लेकिन माली में जातीय डोगोन और फुलानी समुदायों के बीच इस साल काफी हिंसा हुई।  Noida n Noida newsews
माली की सरकार ने एक बयान में कहा, सोमवार शाम को चरमपंथी हमलों में गंगफनी और योरो गांवों को निशाना बनाया गया। जो बुर्किना फासो की सीमा से ज्यादा दूर नहीं हैं। मृतकों की आधिकारिक संख्या 38 है और कई अन्य लोग घायल हुए हैं। जनता और उनकी संपत्ति की रक्षा तथा इन हमलावरों का पता लगाने के लिए सुरक्षा बलों को घटनास्थलपर भेजा गया है।’ पहले मृतकों की संख्या 14 बताई गई थी।Noida ne ws 

No comments:

Post a Comment