Sunday, June 9, 2019

वर्ल्ड कप 2019: क्रिकेट के दो चैंपियन का मुकाबला आज, इस रिकॉर्ड पर होगी निगाहें



ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप में आज क्रिकेट वर्ल्ड कप का 14वां मुकाबला दो चैंपियन टीमों के बीच में होने जा रहा है। लंदन के द ओवल में होने वाले मुकाबले में 5 बार की विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया और दो बार की विश्व विजेता इंडिया आमने-सामने होगी। इस बार ऑस्ट्रेलिया और इंडिया दोनों ही टीमों को खिताब का प्रबल दावेदारों माना जा रहा है। noida news noida news noida news noida news noida news 
2015 की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ साबित भी कर दिया की क्यों उन्हें वर्ल्ड कप के दावेदारों में गिना जा रहा है। वहीं टीम इंडिया ने खेले पहले मैच में अपनी ताक़त भी दिखा दी है। noida news noida news noida news noida news noida news 
अंक तालिका में खुद को मजबूत करना चाहेंगी दोनों टीमें
अब तक ऑस्ट्रेलिया ने दो मुकाबले खेले हैं और दोनों में जीत दर्ज की है वहीं इंडिया ने भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए एकलौते मैच में बाजी मारी थी। दिग्गजों से भरी दोनों ही टीमें जीत के साथ अंक तालिका में खुद को मजबूत करना चाहेंगी जिसकी वजह से आज एक सुपरहिट मुकाबले की उम्मीद की जा सकती है। noida news noida news noida news noida news noida news 
वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली दोनों टीमें रविवार को आमने-सामने होंगी तो सब की निगाह इस पर होगी कि यह वर्ल्ड रिकॉर्ड किस टीम के खाते में जाता है। noida news noida news noida news noida news noida news 
फिलहाल ओवरऑल वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमों के खाते में 26-26 शतक दर्ज हैं। वनडे में दोनों टीमों की बात करें तो अभी तक दोनों टीमों के बीच 136 वनडे मैच खेले गए हैं। इनमें ऑस्ट्रेलिया 77 मैच जीती है वहीं टीम इंडिया सिर्फ 49 मैच जीत पाई है। noida news noida news noida news noida news noida news 
संभावित टीम 
भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, केदार जाधव, विजय शंकर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, दिनेश कार्तिक, रविंद्र जडेजा।
ऑस्ट्रेलिया: आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, एम स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स केरी, एडम जम्पा, पैट कमिंस, नाथन कुल्टर-नाइल, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, शॉन मार्श, जेसन बेहरेनडोर्फ, केन रिचर्डसन।

No comments:

Post a Comment