Monday, June 3, 2019

शाकिब ने बनाया ये ख़ास रिकॉर्ड, कई दिग्गज खिलाड़ियों को छोड़ा पीछे



दुनिया के सबसे धाकड़ ऑलराउंडर माने जाने वाले बांग्लादेश के शाकिब अल हसन ने वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है। शाकिब ने अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए पहले मैच में 75 रन बनाए। साथ ही उन्होंने गेंदबाजी करते हुए में एक विकेट भी चटकाया। यह उनका 250वां वनडे विकेट था।  noida news  noida news   noida news    noida news    noida news    
इसी के साथ शाकिब वनडे में सबसे तेज 5 हजार रन के साथ 250 विकेट  लेने वाले क्रिकेटर बन गए। ये रिकॉर्ड उन्होंने 199 वनडे मैच ने खेलकर पूरा किया। इसके साथ ही उन्होने पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इस आकड़ें को छूने के लिए रज्जाक ने 258 मैच लिए थे।  noida news  noida news   noida news   noida news    noida news 
शाकिब ने पहले ही अपने पांच हजार रन पूरे कर लिए थे। उनकी 75 रन की पारी की बदौलत बांग्लादेश ने उलटफेर करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 21 रन से हरा दिया। शाकिब को इस मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन करने के लिए मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया। noida news  noida news  noida news  noida news 
अब्दुल रज्जाक के बाद सबसे तेज 5 हजार रन के साथ 250 विकेट लेने वाले क्रिकेटर्स में पाकिस्तान के ही शाहिद अफरीदी का नाम आता है। उन्होंने इस आकंड़े तक पहुंचने के लिए 273 वनडे लिए थे। वहीँ साउथ अफ्रीका के जैक्स कालिस ने 296 वनडे और श्रीलंका के सनथ जयसूर्या ने 304 वनडे लिए थे।  noida news  noida news  noida news  noida news 

No comments:

Post a Comment