Tuesday, June 4, 2019

क्या बीजेपी का ये कदम बनवा पाएगा अयोध्या में राम मंदिर



अयोध्या में राम मंदिर बनने का सपना लोग तब से देख रहे हैं।

नई दिल्ली: अयोध्या में राम मंदिर बनने का सपना लोग तब से देख रहे हैं। जब से पीएम मोदी ने राम मंदिर मुद्दे पर साल 2014 का चुनाव जीतने का सपना देखना था। पीएम मोदी का सपना तो पूरा हो गया लेकिन लोगों का राम मंंदिर का सपना अभी भी अधुरा है। लोगों को यही सपना दिखा कर पीएम मोदी ने दूसरी बार भी सरकार बना ही ली। लेकिन लोग अभी भी इसी बात का इंतजार कर रहे हैं कि आखिर राम मंदिर बनने का सपना कब पूरा होगा।  noida news noida news  noida news  noida news  noida news  noida news
बता दें कि इसी सपने को पंख लगाने के लिए बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध किया है कि वह राम मंदिर निर्माण के लिए अयोध्या में भूमि आवंटन करें और रामसेतु को राष्ट्रीय विरासत स्मारक घोषित करें। मोदी को लिखे एक पत्र में स्वामी ने कहा कि सरकार को राम मंदिर निर्माण के लिए जमीन आवंटन के लिए उच्चतम न्यायालय से इजाजत लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिंहराव सरकार ने 1993 में इसे अधिग्रहित कर लिया था।   noida news  noida news  noida news  noida news  noida news
वहीं अयोध्या भूमि विवाद उच्चतम न्यायालय के समक्ष लंबित है। मोदी सरकार ने जनवरी में सर्वोच्च न्यायालय में एक आवेदन दायर कर विवादित स्थल के पास की 67 एकड़ अतिरिक्त जमीन मूल भू-स्वामी, राम जन्मभूमि न्यास, को लौटाने की इजाजत मांगी थी। राम जन्मभूमि न्यास का गठन मंदिर निर्माण के लिए किया गया था। स्वामी ने अपने पत्र में लिखा कि अदालत में सरकार का प्रतिवेदन “त्रुटिपूर्ण” था, उसे किसी इजाजत की जरूरत नहीं है क्योंकि भूमि उसी के कब्जे में है। उन्होंने दावा किया कि सरकार को जनहित में किसी को जमीन आवंटित करने के लिए किसी अधिकारी से इजाजत लेने की जरूरत नहीं है।   noida news  noida news  noida news

1 comment:

  1. भारतीय वायुसेना का विमान एएन -32 सोमवार को असम के एयरबेस से उड़ान भरने के बाद से ही लापता है। अब तक विमान के बारे में कुछ भी पता नहीं चल पाया है। एएन -32 से आखिरी बार संपर्क सोमवार दोपहर करीब 1 बजे हुआ था। इसके बाद से विमान से किसी भी तरह का संपर्क नहीं हो पाया है। chaitanya Bharat News

    ReplyDelete