Monday, June 3, 2019

इदलिब में बमबारी को लेकर सीरिया-रूस पर सख्त ट्रंप, दे दी ये चेतावनी



अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने रविवार को सीरिया और रूस से कहा कि वे जिहादियों के गढ़ इदलिब पर बमबारी बंद करें। ब्रिटेन की आधिकारिक यात्रा पर रवाना होने से ठीक पहले ट्रंप ने ट्वीट कर रूस और सीरिया को नसीहत दी। अमेरिकी राष्ट्रपति ने इदलिब में बमबारी को क्रूर मानवीय हमला करार देते हुए इसे जल्द से जल्द बंद करने की अपील की। noida news noida news  noida news  noida news  noida news 

यूके के लिए रवाना होने से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, ‘सूचना मिली है कि रूस, सीरिया और कुछ हद तक ईरान सीरिया के इदलिब प्रांत में लगातार बमबारी कर, वहां मासूम लोगों की हत्या कर रहे हैं। दुनिया इस नरसंहार को देख रही है। इसकी क्या वजह है, इससे आपको क्या मिलेगा? बंद करो।’ noida news  noida news  noida news  noida news  noida news  noida news 
ट्रंप के ट्वीट से पहले शुक्रवार को सीरिया के एक एनजीओ ने पश्चिमोत्तर क्षेत्र में बढ़ती हिंसा का हवाला देते हुए इस दिशा में अंतरराष्ट्रीय निष्क्रियता को बहुत कोसा था।  noida news  noida news  noida news  noida news  noida news 
बता दें कि ट्रंप का बयान ऐसे वक्त में आया है जब एक दिन पहले ही रूस ने ऐलान किया है कि इदलिब में सैन्य हमला\ अभी एक महीने तक और जारी रहनेवाला है। noida news  noida news  noida news  noida news  noida news  noida news

1 comment:

  1. बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सुपर-30’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर में ऋतिक की दो साल की मेहनत साफ तौर से देखी जा सकती है। ‘सुपर-30’ का ट्रेलर आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। यूट्यूब पर भी ये टॉप ट्रेंडिंग की लिस्ट में शामिल हो गया है।

    ReplyDelete