Thursday, June 6, 2019

जाने क्या होगा जब जम्मू-कश्मीर से हट जाएगी धारा 370 और 35 ए



जब भी धारा 370 को हटाने की बात आती है तो महबूबा मुफ्ती पीएम मोदी पर हमले बोलने शुरू कर देती है।

जब भी धारा 370 को हटाने की बात आती है तो महबूबा मुफ्ती पीएम मोदी पर हमले बोलने शुरू कर देती है। पीएम मोदी ने अपने एक इंटरव्यू में धारा 370 लेकर एक बयान दिया था जिसपर महबूबा मुफ्ती ने पीएम मोदी पर वार करते हुए एक कहावत का इस्तेमाल किया था। कहावत थी ना सौ मन तेल होगा ना राधा नाचेगी। महबूबा ने ये कहावत लोकसभा चुनाव के दौरान बोली थी। इसमें महबूबा के कहने का मतलब था कि ना मोदी सरकार आएगी और न ही कश्मीर से धारा 370 हटेगी। लेकिन महबूबा को इस बात का अंदाजा नहीं था कि मोदी सरकार एक बार फिर बन जाएगी।    noida n ews   noida news    noid
बता दें कि एक तरह से धारा 370 कश्मीर और भारत के बीच पत्थर का काम करती है। क्योंकि इसके कारण कश्मीर और भारत में काफी असमानाएं देखने को मिलती है। जैसे- कश्मीर में अगर भारत के तिरंगे का अपमान करता है तो उसे अपमान नहीं माना जाता है। यदि कोई लड़का भारतीय लड़की से शादी कर ले तो उस लड़के को भारत की नागरिकता मिल जाती है लेकिन अगर कोई भारतीय लड़का किसी कश्मीरी लड़की से शादी कर ले तो उस लड़के को कश्मीर की नागरिकता नहीं दी जाती। वहीं कश्मीर के लोग भारत में जमीन खरीद सकते हैं लेकिन भारत के लोग कश्मीर में जमीन नहीं खरीद सकते और अगर ऐसा होता है तो ये धारा 370 के खिलाफ माना जाता है।  noida news    noida news    noida news    noida news    noida news    noida news 
इतनी ही नहीं  ये आर्टिकल जम्मू-कश्मीर को विषेश राज्य का दर्जा दिलाता है। जबकि जम्मू-कश्मीर भारत का हिस्सा है। लेकिन इस आर्टिकल की वजह से जम्मू-कश्मीर भारत से दूर नजर आता है। जम्मू-कश्मीर को लेकर जब भी धारा 370 हटाने की बात होती है तो जम्मू-कश्मीर इसका कभी समर्थन नहीं करता है। इसकी असली वजह ये है कि अगर जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटा दी गई तो जम्मू-कश्मीर पूर्ण राज्य का दर्जा खो बैठेगा इसी वजह से जम्मू-कश्मीर धारा 370 हटाने का समर्थन नहीं करता।  noida news    noida news    noida news    noida news    noida news    noida news    noida news 

No comments:

Post a Comment