Saturday, July 6, 2019

एक घंटे से भी कम समय में पाएं 1 करोड़ का लोन, जानें पूरी प्रक्रिया


मोदी सरकार का दावा एक घंटे से भी कम समय में मिलेगा 1 करोड़ का लोन

लोकसभा में प्रचंड बहुमत के साथ आई मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट संसद के दोनों सदनों में पेश किया गया वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट को एक नए अंदाज के साथ पेश कर इस बजट के जरिए छोटे, मझोले और लघु उद्यमियों को बड़ा सौगात देते हुए सिंगल विंडो ऑनलाइन पोर्टल खोलने का ऐलान किया जिसकी मदद से केवल 59 मिनट के अंदर एक करोड़ रु तक का लोन आसानी से मिल सकता है|
कैसे मिलेगा लोन जानें पूरी प्रक्रिया-
ऐसे करना होगा आवेदन
आपको सबसे पहले इस लिंक https://www.psbloansin59minutes.com/home पर क्लिक करना होगा।
  • — यहां पर अप्लाई नाउ ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • — इसके बाद अपना नाम, मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी देना होगा।
  • — मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी कोड आएगा, जिसको सबमिट करते ही लोन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
  • — प्रक्रिया में आपको सबसे पहले अपना जीएसटी नंबर और आयकर रिटर्न को दाखिल करना होगा।
  • — इसके अलावा 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट भी पीडीएफ फॉर्मेट में अपलोड करना होगा।
  • — जो लोग कंपनी के मालिक या फिर निदेशक होंगे उनको अपनी बेसिक, निजी और शिक्षा की जानकारी देनी होगी।
  • — जानकारी अपलोड होने के बाद 59 मिनट में लोन का अप्रूवल मिल जाएगा।
  • — इसके बाद संबंधित बैंक से लोन की राशि आपके बैंक खाते में ट्रांसफर हो जाएगा। Read more

No comments:

Post a Comment