Sunday, July 14, 2019

बाढ़ से हाहाकार, बिहार के लिए काल बना बाढ़ 2100 से ज्यादा गांव पर संकट

बिहार के 6 जिलों में घुसा बाढ़ का पानी, लगातार बढ़ रही समस्या

बाढ़ ! भारत के लिए हर साल काल बनकर आता है और हजारों लोगों के जीवन को उजाड़ कर चला जाता है और ऐसे में भारत और राज्य सरकार बाढ़ को लेकर सिर्फ दावे करते नज़र आते है ऐसा हीं तबाही का मंजर इस बार बिहार में देखने को मिल रहा है जहां गरीबी पर बाढ़ की मार पड़ रही है और बिहार सरकार हमेशा की तरह तमाशा देख रही है या यूं कहें की बिहार सरकार बाढ़ के जाने का इंतजार कर रही है|
बिहार में बाढ़ को लेकर आज कुछ नहीं बदला अगर कुछ बदला है तो वो है मरने वालो के आंकड़े जो रह बार नए होते है और इसमें सरकार की भागीदारी सिर्फ सहायता राशि देनें की होती है उत्तर बिहार में हो रही लगातार बारिश से बिहार के कई जिलों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है बारिश के कारण आई बाढ़ ने जिन जिलों को प्रभावित किया है उनमें सुपौल, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, किसनगंज, मधुबनी सहित सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर जिले शामिल हैं. इसके कारण मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी, सीतामढ़ी-रक्सौल, मुजफ्फरपुर-सुगौली रेलखंड पर रेलवे ट्रैक धंसने की वजह से ट्रेनों का परिचालन बाधित है. बाढ़ के कारण अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है. अररिया में दो और मोतिहारी में एक बच्‍ची की डूबने से मौत हो गई
साध ही कुछ ऐसे भी जिलें है जो बाढ़ की चपेट में आने की कगार पर है  ऐसे में दरभंगा जिला पर भी बाढ़ का खतरामंडरा रहा है बागमती नदी के किनारे बने तटबंध में बड़ी दरार आ गई है जिससे लोगों में दहशत हैं.
ऐसे में पानी बढ़ते ही दरभंगा शहर भीषण बाढ़ की चपेट में आ सकता है. सरकारी तंत्र भी बांध में दरार की खबर मिलते ही एक्शन में आ गया है. यहां तक कि बांध पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात कर दिया गया है. Read more

No comments:

Post a Comment