Wednesday, July 3, 2019

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति, Amazon के संस्थापक का होगा तलाक


दुनिया का सबसे महंगा तलाक, Amazon के संस्थापक और उनकी पत्नी का होगा तलाक

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और Amazon के संस्थापक जेफ बेजोस और उनकी पत्नी मैकेंजी बेजोस के बीच चला रहा तलाक मामला अब अपने अंतिम पड़ाव पर है| आपको बतां दें कि इन दोनों की शादी 26 साल पहले हुई थी और तलाक लेने के बाद मैकेंजी को 38 अरब डॉलर मिलेंगे| इस तरह यह भी कहा जा सकता है कि यह दुनिया का सबसे महंगा तलाक सेटलमेंट होने जा रहा है, बेजोस अमेजन के संस्थापक और सीईओ हैं|
जेफ बेजोस की पत्नी पेशे से लेखिका है, और तलाक के बाद  49 वर्षीय मैकेंजी दुनिया की चौथी सबसे अमीर महिला बन जाएंगी| वह पहले ही वादा कर चुकी हैं कि वह अपनी संपत्ति का आधा हिस्सा दान करेंगी|
मिली जानकारी के मुताबिक मैकेंजी का जेफ के साथ विवाह 1993 में हुआ था| इसके एक साल बाद जेफ ने अपने छोटे से गैराज से Amazon कंपनी की शुरुआत की थी| मैकेंजी ने कहा कि उनके पास दान करने के लिए काफी पैसा है, साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक उनके पास पैसा है वो दान करती रहेंगी, उनके के चार बच्चे हैं तलाक लेने का फैसला दोनों ने अप्रैल में तय किया था|
ब्लूमबर्ग बिलियनयर्स इंडेक्स के अनुसार तलाक के लिए अपनी पत्‍‌नी को 38 अरब डॉलर देने के बाद भी जेफ 118 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने रहेंगे और साथ ही ई-कामर्स पर अमेजन सीईओ का ही नियंत्रण बना रहेगा|
जेफ ने दान देने की बात पर अपनी पूर्व पत्नी की तारीफ करते हुए जेफ बेजोस ने कहा है कि मैकेंजी का निर्णय अद्भुत और विचार करने लायक है, और यह परोपकार के लिए प्रभावी निर्णय है और मुझे उन पर गर्व है| Read more

No comments:

Post a Comment