Saturday, July 6, 2019

कर्नाटक में बनेगी बीजेपी की सरकार ! गठबंधन सरकार के 11 विधायकों ने दिया इस्तीफा

संकट में सरकार, कर्नाटक में जारी है कुर्सी का खेल  कांग्रेस जेडीएस के विधायकों ने दिया इस्तीफा

कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार गिरती नजर आ रही है जहां कुमारस्वामी सरकार के 11 विधायकों ने अपना इस्तीफा दे दिया  है तो वहीं बीजेपी के सरकार बनाने की पूरी संभावना दिखाई दे रही है
दरअसल आज कर्नाटक में जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन सरकार के 11 विधायकों ने अपना इस्तीफा स्पीकर कार्यालय पहुंच कर दिया और विधायकों के इस कदम के बाद मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी की सरकार खतरे में दिखाई दे रही है और सरकार गठन को बेताब बीजेपी के लिए रास्ता आसान होता नजर आ रहा है|
आपको बता दें  की कर्नाटक में विधानसभा की कुल 224 सीटें हैं और  किसी भी पार्टी को बहुमत पाने के लिए के लिए 113 विधायक चाहिए फिलहाल बीजेपी के 105 विधायक हैं जबकि कांग्रेस के पास 80 और जेडीएस के पास 37 विधायक हैं इस तरह से दोनों के पास कुल 117 विधायक हैं. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और निर्दलीय विधायक भी गठबंधन का समर्थन कर रहे हैं
हालांकि पिछले दिनों कांग्रेस के दो विधायकों के इस्तीफा देने और एक विधायक को निष्कासित किए जाने के बाद कांग्रेस के विधायकों की संख्या 77 रह गई लेकिन कांग्रेस-जेडीएस की संख्या 114 रह गई है. वहीं, बीजेपी पहले से ही दावा कर रही है कि कांग्रेस के 6 और जेडीएस के 2 विधायकों का गुप्त रूप से समर्थन मिला हुआ है, जो जल्द ही इस्तीफा देंगे| Read more

No comments:

Post a Comment