Wednesday, July 10, 2019

कुलधरा एक शापित गांव, 200 सालों से विरान पड़ा है गांव

भारत का रहस्यमयी गांव कुलधरा, यहां से रातों-रात गायब हो गए थे 5000 लोग

राजस्थान के जैसलमेर से 18 किलोमीटर दूर बसा ये गांव, जिसे कुलधरा गांव के नाम से जाना जाता है इसका इतिहास करीब 200 साल पुराना है कहा जाता है कि कुलधरा और इसके आसपास के गांव पालीवाल ब्राह्मणों ने इस गांव को बसाया था लेकिन अब यहां मकानों के नाम पर सिर्फ खंडहर हैं और इंसान के नाम पर सिर्फ डर|
इस गांव के वीरानेपन की कुछ अलग ही रहस्यमयी कह कहानी है कहा जाता है कि यहां के रियासत के राजा दीवान सालेम सिंह यहां पर राज किया करते थे एक दिन राजा की नजर गांव के ही एक पुजारी की बेटी पर पड़ी और वो उसे पाने की जिद पर अड़ गया और यहीं से शुरु होती है इस गांव के बर्बाद होने की कहानी.
उस लड़की को पाने के लिए उसने गांव वालों से कहा कि वो उस लड़की से उसकी शादी करा दें और अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो वो गांव पर आक्रमण कर पूरे गांव को तहस-नहस कर देगा राजा सालेम सिंह की इस धमकी के बाद पालीवाल ब्राह्मणों के अपनी बेटी की इज्जत को बचाना ज्यादा जरुरी समझा और उसी रात 5000 से ज्यादा परिवारों ने उस पूरे गांव को छोड़ने का फैसला किया और रातों-रात गांव खाली करके चले गए| Read more

No comments:

Post a Comment