Sunday, July 14, 2019

राहुल गांधी के बाद, यह शख्स बनेंगे कांग्रेस के नए अध्यक्ष?

नए कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर सुशील कुमार शिंदे, ज्योतिरादित्य सिंधिया, मलिकार्जुन खरगे और मुकुल वासनिक के नाम अभी शीर्ष पर चल रहे हैं

राजनीतिक गलियारों में कांग्रेस के अगले अध्यक्ष की चर्चाएं तेज हो रही है लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है, जिसके बाद चर्चाओं का बाजार बहुत गर्म है, करीबी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अगले हफ्ते तक कांग्रेस को एक नया अध्यक्ष मिल सकता है, नए कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर सुशील कुमार शिंदे, ज्योतिरादित्य सिंधिया, मलिकार्जुन खरगे और मुकुल वासनिक के नाम अभी शीर्ष पर चल रहे हैं, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इसमें से वासनिक की दावेदारी सबसे मजबूत मानी जा रही है.
कार्यसमिति की अगले हफ्ते होने वाली बैठक में नए अध्यक्ष का नाम तय किए जाने की पूरी संभावना बनी हुई है, क्योंकि इस वर्ष तीन अहम राज्यों के विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर पार्टी अध्यक्ष पद को लेकर फैसला लेने में और देरी नहीं करना चाहती, इसलिए अगले सप्ताह तक नए कार्यकारी अध्यक्ष का चुना जाना संभव है.
कांग्रेस के नए अध्यक्ष के तौर पर जो नाम उभरकर सबसे ऊपर सामने आ रहा है मुकुल वासनिक का नाम सबसे ऊपर पर बताया जा रहा है, 59 वर्षीय मुकुल वासनिक दलित समुदाय से आते हैं और वे पार्टी के लिए समय-समय पर बड़ी भूमिका निभाते रहे हैं.Read more

No comments:

Post a Comment