Friday, July 5, 2019

‘बाजार को जल्द मिलेगा 1,2,5,10 और 20 के नए सिक्के’

वित्त मंत्री ने किया ऐलान देश में जल्द जारी होगा 1, 2, 5, 10 और 20 रुपए का नया सिक्का

देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में बजट पेश करने के दौरान कहा कि जल्द ही आम लोगों को 1, 2, 5, 10 और 20 रुपए का नया सिक्का मिलेगा और सिक्के को इस तरह बनाया गया है कि कोई नेत्रहीन छूकर भी पहचान सकेंगे कि यह कितने मूल्य का सिक्का है|
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कहा, ‘7 मार्च 2019 को प्रधानमंत्री ने 1, 2, 5, 10 और 20 रुपए के सिक्के जारी किए थे जिसे नेत्रहीन लोग छूकर पहचान सकते हैं| वित्त मंत्री ने बजट भाषण में सामाजिक कल्याण कार्य से जुड़े संगठनों के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के तहत सोशल स्टॉक एक्सचेंज बनाने की भी घोषणा की|
वित्त मंत्री ने लोकसभा में अपने पहले बजट भाषण में ‘सशक्त राष्ट्र, सशक्त नागरिक’ के सिद्धांत पर जोर दिया  महिला उद्यम को बढ़ावा देने के लिए वित्त मंत्री ने महिला स्वयं सहायता समूह से जुड़े इंटरेस्ट सबवेंशन प्रोग्राम को देश के हर जिले में लागू करने का ऐलान किया इस दौरान वित्त मंत्री ने कहा, ‘मैं भारत की महिलाओं का ध्यान आकर्षित करना चाहती हूं नारी तू नारायणी|
बजट भाषण के दौरान एक बड़ा ऐलान करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि भारतीय पासपोर्ट धारक अनिवासी भारतीयों (एनआरआई) को अब बिना इंतजार किए आधार कार्ड मिलेगा| अब तक एनआरआई को इसके लिए 180 दिनों का इंतजार करना पड़ता था| Read more

No comments:

Post a Comment