Sunday, July 14, 2019

विश्व कप 2019 विजेता टीम को नहीं मिलेगी ट्रॉफी, जानें पूरी जानकारी

ऐतिहासिक लॉर्ड्स के मैदान में शुरु हुआ इंग्लैंड और न्यूजीलैंड आईसीसी विश्व कप-2019  के फाइनल मुकाबला

क्रिकेट विश्व कप इतिहास को आज एक नया विजेता मिलने वाला है क्रिकेट का ‘मक्का’ कहा जाने वाला ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान विश्व कप के लिए आगाज शुरु हो चुका है क्रिकेट को नया चैंपियन मेजबान इंग्लैंड और न्यूजीलैंड में से कोई एक मिलेगा..
ऐसे में आपको बता दें कि इंग्लैंड की टीम 27 साल बाद फाइनल में पहुंची है और उसका यह चौथा फाइनल है वह इससे पहले तीन बार फाइनल खेल चुकी है लेकिन एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई इंग्लैंड ने मौजूदा चैंपियन आस्ट्रेलिया को आठ विकेट से करारी मात देकर फाइनल में अपनी जगह बनाई है तो वहीं दूसरी टीम को  किस्मत के सहारे सेमीफाइनल में पहुंची न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को रोमांचक मुकाबले में 18 रनों से हराकर दूसरी बार फाइनल में अपना स्थान पक्का किया है
नहीं मिलेगी ट्रॉफी ?
ICC वर्ल्ड कप की ट्रॉफी के नियम के अनुसार जीतने वाली टीम को असली ट्रॉफी नहीं  दी जाती है दरअसल विजेता टीम को उस ट्रॉफी की हूबहू कॉपी दी जाती है

किसको कितना मिलेगा ईनाम राशि ?
आईसीसी वर्ल्ड कप की कुल ईनाम की राशि –1 करोड़ डॉलर(69.41 करोड़ रुपय )
विजेता टीम को मिलने वाली राशि –  40 लाख डॉलर (28 करोड़ रुपए)
फाईनल में हारने वाली टीम को  –  20 लाख डॉलर (13.8 करोड़ रुपए)
सेमीफाइनल में हारने वाली टीम को – 8 लाख डॉलर(5.6 करोड़ रुपए)
नॉकआउट में पहुचने वाली टीम को – 1 लाख डॉलर(70 लाख रुपए) Read more

No comments:

Post a Comment