Thursday, July 4, 2019

चेहरे की चर्बी को करें कम, चबाए च्युइंग गम

च्युइंग गम चबाने से जबड़े की मांसपेशियों की अच्छी एक्सरसाइज होती है

च्युइंग गम के शौकीन पूरे विश्व में मिल जाएगें. कुछ लोग च्युइंग गम को माउथ फ्रेशनर की तरह इस्तेमाल करते हैं तो कुछ शौकिया तौर पर इसे चबाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं च्युइंग गम चबाने से आप अपने चेहरे के अनचाहे फैट से निज़ात पा सकते हैं.
च्युइंग गम चबाने से जबड़े की मांसपेशियों की अच्छी एक्सरसाइज होती है. इसे चबाने से चेहरे की मांसपेशियों में भी कसाव आता है और इससे मोटापा भी कम होता है साथ ही इससे मीठा खाने की क्रेविंग भी कम हो जाती है.
अगर आप चाहते हैं कि च्युइंग गम चबाने से आपको ज्यादा-से-ज्यादा फायदा हो तो शुगर फ्री च्युइंग गम का इस्तेमाल करें. च्युइंग गम चबाने से मुंह में सलाइवा ज्यादा बनता है और अगर पर शुगर फ्री च्युइंग गम खा रहे हैं तो दांतों में कीड़े लगने और कैविटी की समस्या से बच जाएंगे| Read more

No comments:

Post a Comment