Sunday, July 14, 2019

करतारपुर पर पाकिस्तान खेल रहा डबल गेम, कैसे करें पाकिस्तान का भरोसा ?

करतापुर कॉरिडोर पर भारत- पाकिस्तान के बीच चल रही है बैठक

अटारी वाघा बॉर्डर पर भारत और पाकिस्‍तान के बीच करतारपुर कॉरिडोर से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए पाकिस्‍तानी प्रतिनिधिमंडल अटारी बॉर्डर पहुंच गया है 20 सदस्यीय पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ. मोहम्मद फैजल कर रहे हैं भारतीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य भी सीमा पर पहुंच गए है इसका नेतृत्‍व संयुक्‍त सचिव (आंतरिक सुरक्षा) एससीएल दास और विदेश मं‍त्रालय में संयुक्‍त सचिव दीपक मित्‍तल कर रहे हैं
आपको बता दें कि करतारपुर कॉरिडोर खोले जाने की तारीख तय है. इसे 22 नवंबर को होने वाली गुरु नानक की 550वीं जयंती से पहले शुरू होना है लेकिन तैयारियां अभी भी जारी है भारत ने अपने हिस्से के काम को तेजी से निपटाया है, लेकिन पाकिस्तान लगातार पेच फंसा रहा है और ननकाना साहिब में पवित्र दर्शन की राह में रोड़े अटका रहा है|
उन्हीं बाधाओं को दूर करने के लिए दोनों देशों में आज फिर वाघा बॉर्डर पर बैठक हो रही है. लेकिन जिस तरह से पाकिस्तान टालमटोल का रवैया अपनाता रहा है, वो समाधान की ओर जाता नहीं दिख रहा
ऐसे में भारत यह मांग कर रहा है कि करतारपुर में एक दिन में 5000 श्रद्धालुओं को दर्शन का मौका मिले लेकिन पाकिस्तान महज 700 श्रद्धालुओं के दर्शन पर ही अड़ा है भारत की मांग है कि करतापुर कॉरिडोर साल भर खुले और पाकिस्तान इसके लिए भी राजी नहीं है
साथ ही भारत चाहता है कि श्रद्धालुओं का कोई वीजा या शुल्क ना लगे लेकिन  पड़ोसी मुल्क इससे भी सहमत नहीं भारत चाहता है कि प्रवासी भारतीयों को भी मौका मिले, लेकिन पाकिस्तान सिर्फ भारतीय श्रद्धालुओं की जिद पर अड़ा है ऐसे में दो तरह की बात करने वाले पाकिस्तान की बातों पर भरोसा करना लगभग असंभव होता जा रहा है। Read more

No comments:

Post a Comment