Wednesday, July 10, 2019

अमेरिका : ग्रीन कार्ड पर लगी सीमा से बड़ी राहत, भारतीयों को मिलेगा फायदा

भारतीय IT पेशेवरों को ग्रीन कार्ड से बड़ी राहत, सांसदो ने पारित किया विधेयक

भारतीय आईटी पेशेवरों और दूनिया के कौशल पूर्ण पेशेवरों को अमेरिकी संसद की ओर से राहत की खबर मिली है आपको बता दें कि अमेरिकी सांसदों ने ग्रीन कार्ड जारी करने पर मौजूदा सात प्रतिशत की सीमा को हटाने का फैसला एक विधेयक पारित करके लिया. ऐसे में इस विधेयक से भारत के हजारों आईटी पेशेवरों को लाभ मिलेगा
क्या होता है ग्रीन कार्ड ?
अमेरिका में ग्रीन कार्ड का मतलब होता है कोई भी व्यक्ति जो अमेरिका में स्थायी रूप से रहना चाहता है और काम करना चाहता है तो ऐसे में ग्रीन कार्ड उस व्यक्ति को ये अनुमति देता है कि वो अमेरिका में रहकर काम कर सकता है|
अमेरिका की संसद के द्वारा पारित यह विधेयक भारत जैसे देशों के उन प्रतिभाशाली पेशेवरों जो इस तरह की समस्या का सामना कर रहे थे उनके लिए यह एक बड़ी खबर है. फेयरनेस ऑफ हाई स्किल्ड इमिग्रेंट्स एक्ट, 2019 या एचआर 1044 नाम का यह विधेयक 435 सदस्यीय सदन में 65 के मुकाबले 365 मतों से पारित हो गया.
क्या है मौजूदा कानून ?
मौजूदा कानून व्यवस्था के मुताबिक एक साल में अमेरिका द्वारा परिवार आधारित प्रवासी वीजा दिए जाने की संख्या को सीमित कर दिया गया. अभी तक की व्यवस्था के मुताबिक, किसी देश को ऐसे वीजा केवल सात फीसदी तक दिए जा सकते हैं. नए विधेयक में इस सीमा को सात प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत कर दिया गया है.

No comments:

Post a Comment