Wednesday, July 10, 2019

नाग मिसाइल के सफल रहे तीनों टेस्ट, रात में भी दाग सकती है निशाना

थर्ड जेनरेशन गाइडेड एंटी-टैंक मिसाइल नाग का उत्पादन इस साल के अंत में शुरू हो जाएगा

भारत ने स्वदेशी एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल ‘नाग‘ के तीन सफल परीक्षण पूरे कर लिए. राजस्थान के पोकरण में रविवार को ‘नाग’ का दिन और रात दोनों समय परीक्षण किया गया. सेना के सूत्रों के अनुसार, इस एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल ने अपने डमी टारगेट पर अचूक निशाना साधा. अब माना जा रहा है कि इसे भारतीय सेना में जल्द शामिल किया जा सकता है.
थर्ड जेनरेशन गाइडेड एंटी-टैंक मिसाइल नाग का उत्पादन इस साल के अंत में शुरू हो जाएगा. अब तक इसका ट्रायल चल रहा था. साल 2018 में इस मिसाइल का विंटर यूजर ट्रायल (सर्दियों में प्रयोग) किया गया था. भारतीय सेना 8 हजार नाग मिसाइल खरीद सकती है जिसमें शुरुआती दौर में 500 मिसाइलों के आर्डर दिए जाने की संभावना है. नाग का निर्माण भारत में मिसाइल बनाने वाली अकेली सरकारी कंपनी भारत डायनामिक्स लिमिटेड (हैदराबाद) करेगी.
साल 2017 और 2018 में नाग एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल के दो सफल परीक्षण किए जा चुके हैं. दोनों टेस्ट राजस्थान के पोकरण में फायरिंग रेंज में पूरे किए गए. डीआरडीओ की मानें तो इस मिसाइल की कई खूबियां हैं. इमेज के जरिये यह मिसाइल अपना अचूक निशाना साधती है और दुश्मन के टैंक का पीछा करते हुए उसे तबाह कर देती है. Read more

No comments:

Post a Comment