Saturday, July 13, 2019

पाकिस्तान को है एयर स्ट्राइक का डर, बोला ‘नहीं खोलेंगे एयर बेस’

पाकिस्तान को फिर लग रहा है हवाई हमले का डर, नहीं खोल रहा अपना एयर बेस

आतंकवाद को पनाह देने वाले पाकिस्तान को एक  बालाकोट के बाद से  एक और एयर स्ट्राइक का डर सता रहा है ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि पाकिस्तान ने कहा है कि भारत जबतक अपने लड़ाकू विमानों को वायुसेना के एयरबेस से नहीं हटा लेता, तब-तक वह कमर्शियल उड़ानों के लिए अपना एयर-स्पेस नहीं खोलेगा|
भारतीय वायु सेना के फाइटर जेट्स ने कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था। भारत की इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने 26 फरवरी को अपना हवाई क्षेत्र पूरी तरह से बंद कर दिया था
और पाकिस्तान की नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (CAA) की महानिदेशक नुसरत ने गुरुवार को स्थायी समिति को बताया कि उन्होंने भारतीय अधिकारियों को सूचित कर दिया है कि जबतक वो अपने फॉरवर्ड पोजिशन के फाइटर जेट्स को नहीं हटा लेता तबतक पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र भारत के उपयोग के लिए अनुपलब्ध रहेगा| Read more

No comments:

Post a Comment