Saturday, July 13, 2019

दिल्ली के सीएम पद के लिए भारतीय जनता पार्टी में मची होड़!

अरविंद केजरीवाल ने बिजली हाफ पानी माफ से आगे बढ़कर अब मेट्रो में सफर करने वाली महिलाओं को मुफ्त में यात्रा करवाने की घोषणा भी कर दी

दिल्ली में विधानसभा चुनाव करीब आते जा रहे हैं जिसको को देखते हुए आम आदमी पार्टी भी रोज नया ऐलान करती है, लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सातों सीट पर जीत हासिल करने के बाद भाजपा के हौसले सातवें आसमान पर हैं, 8 महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा की तरफ से मुख्यमंत्री बनने की होड़ लगी हुई|
पिछले कुछ समय से लगातार चर्चा थी कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में डॉक्टर हर्षवर्धन भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी भी मंत्री बन जाएंगे तो दावेदारों की संख्या घट जाएगी, लेकिन ऐसा कुछ भी ना होने की वजह से विधानसभा में नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता की दावेदारी बनी हुई है|
बिल्कुल साफ है कि दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी केंद्र सरकार में कृषि विभाग में राज्य मंत्री बनने की बजाय दिल्ली का मुख्यमंत्री बनना ज्यादा पसंद करेंगे! लेकिन इस सूची में उन्हीं का नाम शामिल नहीं है उनसे अलग भी प्रभारी श्याम जाजू समेत कई और नाम है, लेकिन यह निर्णय तो भारतीय जनता पार्टी को ही करना पड़ेगा, उम्मीद है भारतीय जनता पार्टी पिछले विधानसभा चुनाव जैसी गलती नहीं करेगी जहां उन्होंने मुख्यमंत्री पद के लिए किरण बेदी को चुन लिया था, ऐसे में यह देखना बहुत दिलचस्प होगा कि इस बार भारतीय जनता पार्टी सीएम उम्मीदवार किसको खड़ा करती है. Read more

No comments:

Post a Comment