Sunday, July 14, 2019

नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कैबिनेट से दिया इस्तीफा, संकट में कांग्रेस पार्टी

नवजोत सिंह सिद्धू ने दिया कांग्रेस से इस्तीफा ट्वीट कर दी जानकारी

कांग्रेस पार्टी में चल रहे इस्तीफ का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है कांग्रेस पार्टी में ये सिलसिला तबसे शुरु हुआ जब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा में हार की जिम्मेदारी लेते हुए कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया उसके बाद तो मानों कांग्रेस पार्टी में इस्तीफा देने की होड़ सी लग गई
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है एक महीनें पूर्व कैप्टन अमरिंदर सिंह ने उनके विभाग में बदलाव किया था सिद्धू स्थानीय निकाय मंत्री थे कैप्टन ने लोकसभा चुनाव के बाद मंत्रिमंडल में बदलाव करते हुए उन्हें ऊर्जा मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी थी लेकिन सिद्धू इससे नाराज थे और उन्होंने अभी तक ऊर्जा मंत्री के रूप में कार्यभार नहीं संभाला था ट्वीट कर सिद्धू ने लिखा कि उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को इस्तीफा 10 जून 2019 को प्रस्तुत कर दिया था|
नवजोत सिंह सिद्धू ने आज अपने त्‍यागपत्र की एक कॉपी ट्विटर पर जानकारी दी है लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि सिद्धू ने राहुल गांधी को अपना इस्‍तीफा 10 जून को सौंपा था लेकिन करीब एक महीने के बाद सिद्धू ने अपने इस्‍तीफे की बात जाहिर की है
ट्वीटर पर कुछ दिन पहले सिद्धू ने लिखा था कि उन्होनें  राहुल गांधी व प्रियंका गांधी से मुलाकात की और उन्हें हालात से अवगत कराया.” उन्होंने ट्वीट के साथ एक तस्वीर भी पोस्ट की थी, जिसमें वे राहुल गांधी, प्रियंका वाड्रा गांधी और अहमद पटेल के साथ खड़े  थे| Read more

No comments:

Post a Comment