Thursday, July 4, 2019

क्या है बजट ? कैसे बनता है देश का बजट ?


क्या आपके घर के बजट की तरह ही बनता है देश का बजट ?

दोस्तों क्या आपने कभी इस बात पर गौर किया है कि क्या होता है देश का बजट और इस बनाए बजट से कैसे चलता है हमारा देश भारत ?…अगर आपको सरल भाषा में बताएं तो ये कुछ ऐसा ही होता है जैसा आप अपने घर के महीने भर के खर्चें को चलाने के लिए कुछ पैसे हर महीने जोड़ लेते है…जिसमें आपके सभी खर्चे शामिल होते है और उन सभी खर्चों के बाद अप हर महीने कुछ पैसे बचा भी लेतें है
ठीक इसी तरह देश के सभी खर्चों को ध्यान में रखते हुए देश का बजट बनाया जाता है… लेकिन आम आदमी और सरकार के बजट में एक मामूली सा अंतर होता है. वह अंतर ये है कि आप अपने घर का बजट बनाते हैं और सरकार पूरे देश का….वर्ष 2016 तक फरवरी के अंतिम दिन (28 या 29 फरवरी) को बजट पेश किया जाता था लेकिन 2017 से यह 1 फरवरी को पेश किया जाता है…Read more

No comments:

Post a Comment