Thursday, July 4, 2019

क्या सच में आजाद हैं हम ?

कहने को तो हम 1947 में आजाद हो गए थे लेकिन अगर जमीनी हकीकत की बात की जाए तो सच्चाई कुछ और ही है| आप समाज की छोटी सोच से बंधे हुए हैं. आपको कुछ भी पहनने, करने या बोलने से पहले सोचना पड़ता है कि समाज क्या बोलेगा.
किन कारणों विवाद में फंसी TMC सांसद नुसरत जहां
इन्ही सभी विवादों में TMC सांसद नुसरत जहां फंसी हुई है  जिनकी हाल ही में निखिल जैन से शादी की है. वे अपने चूड़े पहनने, शपथ ग्रहण के बाद वंदे मातरम कहना, सिंदूर लगाना इन सब बातों को लेकर उन पर फतवा जारी कर दिया गया था. इन तमाम मसलों से नुरसत बाहर आई नही थी कि उनके जगन्नाथ यात्रा को लेकर समाज के ठेकेदारों ने उन्हे फिर घेर लिया और कहने लगे कि मुस्लिम होते हुए ने जगन्नाथ यात्रा कैसे कर सकती हैं. बता दें कि उनके साथ इस यात्रा में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी मौजूद थीं| तो वहीं इन तमाम बातों पर नुरसत ने कहा कि वे पैदाईशी मुस्लिम हैं लेकिन उनके लिए कोई धर्म छोटा या बड़ा नही है| वे सभी धर्मों का सम्मान करतीं हैं. इस मामले में को लेकर कहीं ना कहीं सवाल ये उठता है कि क्या अब आप अपने मन का काम भी नही कर सकते ? क्या अब सजने, संवरने से पहले आपको समाज के झूठे ठेकेदारों से अनुमति लेनी होगी ? क्या यही आजाद भारत की सच्ची तस्वीर है?Read more

No comments:

Post a Comment