Saturday, July 6, 2019

बीमा की रकम पाने के लिए पिता ने किया 4 साल की बेटी का कत्ल

बीमा की धनराशि पाने के लिए, गला दबाकर किया बेटी का कत्ल

समाज की बिगड़ती दशा और मानसिकता का परिणाम आए दिन समाचर पत्रों और टीवी पर देखने को मिलता रहता है ऐसी ही मानसिकता को दर्शाने वाला एक ताज़ा मामला नेपाल से है जहां एक पिता ने अपनी बेटी को महज बीमा राशि पाने के लालच में उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी.
पूरा मामला नेपाल के पाल से है जहां किशोर यादव नाम के एक व्यक्ति ने अपनी बेटी लक्ष्मी जिसकी उम्र महज चार साल थी उसके नाम बीमें की राशि को पाने के लालच में बेरहमी से उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी और हत्या की खबर किसी को ना लगे और पुलिस को गुमराह करने के लिए उसने बच्ची के शव को पास के तालाब में फैंक दिया..
मामले में पुलिस प्रवक्ता नबीन कर्की ने बताया कि सिराहा जिले की नगरपालिका के मौलापुर इलाके के निवासी राम किशोर यादव (39) ने सोमवार की रात को चार साल की बेटी लक्ष्मी की पूरी निर्ममता से गला घोंटकर हत्या कर दी

पुलिस के अनुसार राम किशोर की सबसे छोटी बेटी के बेहतर भविष्य के लिए प्रभु बैंक से 25 लाख रूपये का बीमा कराया गया था  पुलिस को जांच में पता चला कि वह बतौर प्रीमियम 1,75,000 रूपये की धनराशि भी जमा करवा चुका था. पुलिस ने बताया कि उसे कहीं से पता चला था कि अगर किसी बीमा धारक की मृत्यु पॉलिसी लेने के एक महीने के भीतर हो जाती है तो बीमा कंपनी बीमित राशि का दोगुना धन देती है| Read more

No comments:

Post a Comment